वार्ड चार में रोड नहीं, नलों में आ रहा गंदा पानी
झालावाड़Published: Jun 05, 2023 08:42:05 pm
- शहर के आईआईटी के पीछे वार्ड चार में हुआ संवाद
-मेरा शहर मेरा मुद्दा-


वार्ड चार में रोड नहीं, नलों में आ रहा गंदा पानी
झालावाड़.राजस्थान पत्रिका की ओर से रविवार को 'मेरा शहर मेरा मुद्दाÓ अभियान के तहत वार्ड चार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्डवासियों ने गंदे पानी की जलापूर्ति, रोड की सफाई नहीं होने व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगे होने की शिकायतें की। ऐसे में शहर की सरकार के विकास के वादे कतई कागजी नजर पड़ते है। शिव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में वार्डवासियों ने कई समस्याएं बताई, जिनका नगर परिषद व जिला प्रशासन से समाधान की मांग भी वार्ड के लोगों ने की।