निजी की तर्ज पर महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में नर्सरी से होगी पढ़ाई
झालावाड़Published: Nov 08, 2021 08:04:58 pm
- जिले में चल रहे पांच विद्यायल, अभी जिला मुख्यालय पर ही होंगे प्रवेश


निजी की तर्ज पर महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में नर्सरी से होगी पढ़ाई
एक्सक्लूसिव झालावाड़.राजस्थान में शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी मीडियम की स्कूल को लेकर एक और अहम कदम बढ़ाया है।
अब निजी स्कूलों की तर्ज पर राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भी प्री प्राईमरी कक्षाएं शुरू होगी।
शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अंग्रेजी मीडियम के स्कूल काफी चर्चित है। निजी स्कूलों के मुकाबले इनकी फीस काफी कम होने के कारण मध्यम वर्ग का इस ओर काफी झुकाव हो रहा है। फिलहाल ये कक्षाएं जिला मुख्यालयों पर संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में ही चलेंगी। प्री प्राईमरी कक्षाओं के लिए 8 से 15 नवम्बर तक आवेदन मांगे गए है।