झालावाड़

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव का कार्यक्रम जारी

-17 को होगी अधिसूचना जारी

झालावाड़Jun 15, 2019 / 11:42 am

jitendra jakiy

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव का कार्यक्रम जारी

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव का कार्यक्रम जारी
-17 को होगी अधिसूचना जारी
झालावाड़. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव का कार्यक्रम जारी किया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषद् सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 17 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं नाम निर्देशन पत्र 19 जून को प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जून को प्रात: 11.30 बजे से होगी। नाम निर्देशन पत्र 21 जून को दोपहर 3 बजे तक वापस लिए जा सकेंगे तथा चुनाव चिन्हों का आवंटन 21 जून को ही दोपहर 3 बजे बाद किया जाएगा। यदि मतदान आवश्यक हुआ तो 30 जून को प्रात: 7 से सायं 5 बजे तक होगा। वहीं 2 जुलाई को प्रात: 8 बजे से मतगणना होगी।
-वार्ड पंच एवं सरंपच उपचुनाव
इसी प्रकार वार्ड पंच एवं सरंपच के उपचुनाव हेतु 17 जून को अधिसूचना जारी होगी तथा नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति 25 जून को प्रात: 8 से 11 बजे तक, संवीक्षा प्रात: 11.30 बजे से तथा नाम निर्देशन पत्रों की वापसी दोपहर 3 बजे तक की जा सकेगी। 30 जून को यदि आवश्यक हो तो प्रात: 7 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं इसी दिन मतदान समाप्ति के पश्चात् मतगणन होगी।
-इन स्थानों पर होंगे उपचुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के तहत पिड़ावा के वार्ड संख्या 9 व 11 के लिए जिला परिषद् सदस्य पदों के लिए उप चुनाव होंगे। वहीं पंचायत समिति मनोहरथाना, झालरापाटन, बकानी, अकलेरा, डग, खानपुर एवं पिड़ावा में पंचायत समिति सदस्यों के पद के लिए उप चुनाव होंगे। इसी प्रकार ग्राम कामखेड़ा, झूमकी, रूण्डलाव, डूंगरगांव, रीछवा, सरड़ा, चुरेलिया, देवरीचंचल, रावनगुराड़ी, गुराडिय़ा झाला, उन्हैल नागेश्वर, रनायरा, कीटिया, डग, गाडरवाड़ा नूरजी, बाघेर, सारोलाकलां, खण्डी, बानोर तथा फतेहगढ़ में वार्ड पंच पद के लिए उप चुनाव होंगे।
-यह रहे उपस्थित
बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, जिला रसद अधिकारी मनीषा तिवारी, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मोहनलाल प्रतिहार, उपखण्ड अधिकारी मनोहरथाना अंजना सहरावत, पिड़ावा तहसीलदार लक्ष्मीनारायण प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-(पत्रिका संवाददाता जितेंद्र जैकी, झालावाड़)

Home / Jhalawar / पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव का कार्यक्रम जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.