अतिक्रमण हटाने में लाए प्रगति- नगरीय निकायों के अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के कार्य को गति प्रदान करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर तार फैंसिंग कर राजकीय सम्पत्ति का सूचना बोर्ड लगाने की कार्यवाही कर जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को गौशालाओं का औचक निरीक्षण करने तथा व्यापक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।वहीं 30 दिन पुराना कोई भी प्रकरण सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित रहा तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ई.फाइलों एवं लाइट्स पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।
अवैध मकान हटाएं- गांवड़ी तालाब के पास हाइटेंशन लाइन के नीचे बसे लोगों के अवैध बिजली कनेक्शन काटते हुए पुलिस जाप्ते के साथ अवैध मकानों को हटवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।