झालावाड़Published: Oct 14, 2023 04:17:51 pm
Akshita Deora
केंद्र सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना तीन किस्तों में कुल छह हजार रुपए दिए जा रहे हैं। जिलेभर में करीब 1 लाख 1 हजार 217 किसानों को योजना के तहत सीधा उनके खाते में पैसा आ रहा है।
झालावाड़. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना तीन किस्तों में कुल छह हजार रुपए दिए जा रहे हैं। जिलेभर में करीब 1 लाख 1 हजार 217 किसानों को योजना के तहत सीधा उनके खाते में पैसा आ रहा है। इससे पहले अगस्त में किस्त का पैसा आया था, अब अक्टूबर में 1 लाख 54 हजार 404 किसानों के खाते में किस्त का पैसा आना है लेकिन जिले के 12 हजार 345 ने खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है। वहीं करीब 43 हजार 954 किसानों की तो बैंक में ई-केवाईसी और भौतिक सत्यापन आदि पेंडिंग है। यानि 56 हजार 299 किसानों की किस्त अटक सकती है। कृषि विभाग निरंतर किसानों को ई-केवाईसी करवाने, आधार से खाता लिंक करवाने और जमीन की वेरिफिकेशन के लिए सूचित कर रहा है। इसके बावजूद कई किसान इसे लेकर जागरूक नहीं है।
यहां संपर्क करें किसान
जिन किसानों की ई-केवाईसी पेंडिंग है। वे अपना बैंक खाता व आधार कार्ड लेकर किसी भी सीएससी या कृषि विभाग में संपर्क कर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। जमीन वेरिफिकेशन जिनकी पेंडिंग है, वे अपनी जमीन की फर्द लेकर कृषि विभाग के कार्यालय में वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। जिनका खाते से आधार लिंक न होने का इश्यू है। वे जो खाता उन्होंने पहले योजना का लाभ लेने के लिए दिया हुआ है। संबंधित बैंक में जाकर अपने आधार कार्ड ले जाकर उससे लिंक करा सकते हैं।