scriptमतदान दल पहुंचे, गांवों की सरकार के लिए वोटिंग आज | Polling parties reached, voting for the village government today | Patrika News

मतदान दल पहुंचे, गांवों की सरकार के लिए वोटिंग आज

locationझालावाड़Published: Jan 17, 2020 11:32:11 am

Submitted by:

harisingh gurjar

 
– जिले में सरपंच पद के लिए 712, वार्ड पंच लिए 2521 उम्मीदवार मैदान में
100 ग्राम पंचायतों में आज चुनेंगे गांव की सरकार

Polling parties reached, voting for the village government today

मतदान दल पहुंचे, गांवों की सरकार के लिए वोटिंग आज

झालावाड़. जिले में चार पंचायत समितियों में शुक्रवार को मतदान होगा। जिले में प्रथम चरण में 100 गांवों की सरकार चुनी जाएगी। सरपंच पद के उम्मीदवारों ने जीतने के लिए पूरा जोर लगा रखा है। ऐसे जिले की चार पंचायत समितियों में 388 बूथों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे।

चुनाव के लिए प्रशासन ने पुरी तैयारी कर गुरुवार को मतदान देलों को शाम तक रवाना कर दिया गया। जिले में प्रथम चरण में ग्राम पंचायतों में 100 सरपंचों के विरूद्ध 712 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं 1086 वार्ड पंचों के खिलाफ 2521 उम्मीदवार मैदान में है। सरपंच पद के लिए विधानसभा चुनाव से भी जोरदार चर्चाएं व चुनावी माहौल इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।
जिले में 12 वार्डों में नहीं मिले उम्मीदवार-
जिले में चारों पंचायत समितियों में 12 वार्ड ऐसे भी जहां कोई उम्मीदवार नहीं मिले हैं। अकलेरा में ल्हास में वार्ड नंबर 4,थरोल में 4, भवानीमंडी के आंकखेड़ी में 6, मोगरा में 2, सिलेहगढ़ में 2, डग के कोलूखेडा में 11, जामपुरा में 5, रावणगुराड़ी में 8, रोझाना में 6, सुनारी में 5, मनोहरथाना में कोलूखेडी माल्यान में वार्ड नंबर 11, रवांसिया में वार्ड नंबर 5 में कोई उम्मीदवार नहीं मिलने से यहां कोई आवेदन नहीं आए है। वहीं जिले में 185 पंच निर्विरोध चुने गए है। ऐसे में 1086 पंचों के विरुद्ध अब 2521 उम्मीदवार मैदान में है।
इतनी ईवीएम से होंगे चुनाव-
जिले में 100 ग्राम पचंायतों में शुक्रवार को 388 कंट्रोल यूनिट व 395 बेलेट यूनिट से मतदान होगा। तथा चारों पंचायत समितियों के लिए 254 सीयू व 243 बीयू रिर्जव रखी गई है। इसके लिए सभी कर्मचारियों को अच्छे प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सभी बूथों पर लाइट की उचित व्यवस्था रहेगी।
इतने कर्मचारी करवाएंगे चुनाव संपन्न-
जिले में 388 बूथ पर शुक्रवार को सुबह 8 से 5बज के बीच करीब 1552 कर्मचारी चुनाव संपन्न करवाएंगे। इनमें करीब 200 आरओ व सहायक आरओ चुनावी व्यवस्थाएं संभालेंगे। जिले में करीब 15 सौ अधिक पुलिस कर्मी भी बूथों पर तैनात रहेंगे।

इतनी ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव
पंस ग्राम पंचायत सरपंच पंच
अकलेरा 14 103 403
भ.मंड़ी 27 185 535
डग 32 232 1074
म. थाना 27 192 694
कुल 100 712 2706

संदेनशील केन्द्रों पर रहेगी कड़ी निगरानी-
जिले में पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा माकूल व्यवस्था की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि प्रथम चरण के होने वाले चुनाव में पंचायत समिति मनोहरथाना क्षेत्र के बूथों पर 244 पुलिसकर्मी, मोबाईल पार्टी में 36, क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर 25, ग्राम पंचायत स्तर पर अतिरिक्त जाप्ते में 135, पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारी 16, अतिरिक्त रिजर्व में 30 जवानों की व्यवस्था की गई है। वहीं पंचायत समिति अकलेरा की 14 ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के बूथों पर 94, मोबाईल पार्टी में 20, क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर 10, ग्राम पंचायत स्तर पर अतिरिक्त जाप्ते में 70, पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारी 16, अतिरिक्त रिजर्व 30 जवानों की व्यवस्था की गई है। डग के बूथों पर 228, मोबाईल पार्टी में 44, क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर 25, ग्राम पंचायत स्तर पर अतिरिक्त जाप्ते में 160, पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारी 16, अतिरिक्त रिजर्व में 30 जवानों की व्यवस्था की गई है। वहीं पंचायत समिति भवानीमंडी क्षेत्र के बूथों पर 210, मोबाईल पार्टी में 36, क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर 15, ग्राम पंचायत स्तर पर अतिरिक्त जाप्ते में 135, पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारी 16, अतिरिक्त रिजर्व 30 जवानों की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 1-4 का अतिरिक्त जाप्ता पुलिस का तैनात रहेगा। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारीगण, थाना धिकारीगण अपने साथ एक-एक वीडियोग्राफर रखेंगे तथा कानून व्यवस्थाएं बनाए रखेंगे।
शांतिपूर्वक होंगे मतदान-
जिले में सभी मतदान दलों को गुरूवार को पोलोटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण उपरांत मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है। पंचायत चुनाव पूर्ण स्वतंत्रत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाएंगे। सभी कर्मचारियों को पूर्ण तल्लीनता के साथ एकाग्रचीत होकर मतदान कराने के लिए कहा गया है। ऐसे में चुनाव में कोई लापरवाही और त्रुटि का कोई कारण नहीं बनता है। रिटर्निंग अधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित सभी बूथों पर घूम कर मतदान दलों से तालमेल बिठाएंगे। अगर मतदान दल को मतदान में किसी प्रकार के व्यवधान या गड़बड़ होने की आशंका हो तो उसकी सूचना तुरंत अपने जोनल मजिस्ट्रेट या पुलिस मोबाइल पार्टी को देंगे।
सिद्धार्थ सिहाग, जिला निर्वाचन अधिकारी, झालावाड़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो