हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा 16 को
हनमान जयंती भव्य शोभायात्रा निकालेंगे
झालावाड़
Updated: April 14, 2022 05:18:25 pm
सुनेल. कस्बे में खेड़ापति बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को घाणा चौक में स्थित खेड़ापति बालाजी मंदिर में पंचामृत से अभिषेक कर पूजन कर आकर्षण श्रृंगार किया जाएगा। वही खेड़ापति हनुमान मंडल के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें उज्जैन के नगाड़े, आतिशबाजी वाली तोपे, पुष्पवर्षा वाली तोपे, बूंदी के प्रसिद्व मसक बैण्ड, घोड़े, डीजे, बैण्डबाजे, कलश यात्रा, बगी पर बालाजी का आकर्षण बेवाण, झांकिया, भजन मंडली, भगवा पगड़ी और दुपट्टे में रणबॉंकुरे, ढोल, कोटा के कलाकारों द्वारा स्पेशल कलाकृति सहित महाआरती आदि आकर्षण के केन्द्र रहेगे। शोभायात्रा घाणा चौक में स्थित बालाजी मंदिर से शुरू होगी जो कस्बे के छत्री चौक, मैला मैदान, लंकापति हनुमान मंदिर, पिड़ावा रोड़, लुहार दरवाजा, छत्री चौक, होली खूंट, सदर बाजार, राममंदिर चौक, रंजा चौक, आर्य समाज रोड़, बस स्टैण्ड, तलाई, रंजा चौक, शिव मंदिर चौक, कचहरी चौक होती हुआ मंदिर में पंहुचेगा जंहा महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
हनमान जयंती भव्य शोभायात्रा निकालेंगे
अकलेरा. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के तत्वावधान में आगामी शनिवार को पावन धाम हनुमान मंदिर से ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभयात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है । इस शोभयात्रा में नासिक के विश्व प्रसिद्ध ढोल,ताशे,अखाड़े और राष्ट्रीय मलखंब आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। शोभयात्रा से पहले पावनधाम हनुमान मंदिर पर धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद शोभायात्रा निकलेगी । कस्बे के रामद्वारा चौराहा,अग्रवाल धर्मशाला,भोपाल नाका,स्वामी विवेकानंद चौराहा,तीन बत्ती शहीद चौराहा,बस स्टैंड से होते हुए पावन धाम हनुमान मंदिर पर भव्य आतिशबाजी के साथ शोभा यात्रा का समापन होगा।
हठीले हनुमान पशुपतिनाथ सेवा दल की बैठक संपन्न
झालरापाटन. हठीले हनुमान पशुपतिनाथ सेवादल कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को मुख्य अतिथि संरक्षक गुड्डी लाल शर्मा एवं पंडित सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती एवं मंदिर के स्थापना दिवस पर हठीले हनुमान, वीर हनुमान, मंशापूर्ण हनुमान, पशुपतिनाथ महादेव का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इसी दिन शाम 5:00 से रात 11 बजे तक
छप्पन भोग के दर्शन होंगे। भगवान पशुपतिनाथ एवं हनुमान का विशेष श्रंगार किया जाएगा। 17 अप्रैल को सुबह प्रसाद वितरण होगा। सचिव रामेश्वर शर्मा, विक्की बना, सीताराम चौधरी, मुकेश ठेकेदार, महेश लोहार, लखन बैरागी, दुलीचंद प्रजापति, नितेश परमार, दीपक शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।

हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा 16 को
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
