scriptझांकियों के साथ निकाली शोभायात्रा | Procession taken out with tableaux | Patrika News

झांकियों के साथ निकाली शोभायात्रा

locationझालावाड़Published: Sep 09, 2019 07:40:11 pm

Submitted by:

jitendra jakiy

-ब्रहााकुमारी संस्था का हुआ आयोजन

Procession taken out with tableaux

झांकियों के साथ निकाली शोभायात्रा

झांकियों के साथ निकाली शोभायात्रा
-ब्रहााकुमारी संस्था का हुआ आयोजन
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से चलाए जा रहे म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। संस्था की ओर से जिले में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, ऊर्जा संवर्धन, जल संवर्धन, नशा और तनाव से मुक्ति आदि विषयों पर जन जागरुकता अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम सोमवार से शुरु हुए। कार्यक्रम के तहत सोमवार को विभिन्न स्थानों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शाम को शहर में जुलूस निकाला गया इसमें विभिन्न झांकियां सजाई गई। श्रद्धालु हाथों में धर्म ध्वज लेकर व जयकारें लगाते हुए चल रहे थे। बग्गी में ब्रह्माकुमारियों की झांकी सजी थी। शोभायात्रा ज्ञानोदय भवन से शुरु होकर, बस स्टेंड, निर्भय सिंह सर्किल, पंचमुखी बालाजी व पुरानी जेल होकर वापस सेंटर पहुंची। यहां संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से आए प्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान किया गया। जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी मीना ने बताया कि काय्र्रकम के तहत मंगलवार को सुबह 11 बजे जिले के अकलेरा में तीन बत्ती चौराहे में नशा मुक्ति कार्यक्रम होगा व शाम 6 बजे झालावाड़ में कृष्णा पैलेस में हृदय रोग निवारण पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बुधवार को जिले के असनावर में 11 बजे से पाटीदार समाज धर्मशाला में किसान सशक्तिकरण अभियान किया जाएगा। इसी दिन शाम को 6 बजे से हर्बल गार्डन के पास चौपाटी में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय पर कार्यक्रम होगा। इस दौरान स्कूल व कॉलेज आदि में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में लोगों को व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान मिलेगा, वहीं पर्यावरण स्वच्छता, ऊर्जा संवर्धन, जल संवर्धन, नशा और तनाव से मुक्त होने में मदद मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो