सीआई महेश सिंह चारण ने बताया कि घायल श्याम सिंह पुत्र नारायण सिंह ने झालावाड़ में उपचार के दौरान पर्चा बयान में बताया कि उसका भाई लक्ष्मण सिंह पुत्र धुलसिंह एवं बेटा महेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह गुरूवार को भवानीमंडी दूध डेयरी से खाना खाने के लिए गांव मोयाखेड़ा आ रहे थे। इसी बीच गांव से एक किलोमीटर दूर गांव के ही ईश्वरए दशरथए मेहरबानए गुमान सिंह एवं मदन सिंहए रणजीत सिंहए कृपाल सिंहए सरदार सिंहए महेन्द्र सिंह एवं प्रताप सिंह अलग.अलग बाइक से हाथ में सरिए एवं तलवार लेकर जान से मारने की नियत से आए।
इस पर मेरे बेटे एवं भाई ने गांव के ही गुमान सिंह के घर में छुपकर अपनी जान बचाईए लेकिन बाद में हमलावर आवेश में हमारे घर पहुंच गए। जहां उन्होंने ने मुझ पर तलवार से हमला कियाए इसमेें मेरे बाएं हाथ का अंगुठा कट गया। जबकि मेरे बड़े पापा की भी सरिए से पिटाई की। पैरों पर सरिए एवं तलवारों के हमले में दोनों गंभीर घायल हो गए। इन्हे उपचार के लिए सीएचसी भवानीमंडी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झालावाड़ रैफर कर दिया। जिसमें उसके बड़े पापा धुल सिंह पुत्र कचरू सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घायल के पर्चा बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
इस पर मेरे बेटे एवं भाई ने गांव के ही गुमान सिंह के घर में छुपकर अपनी जान बचाईए लेकिन बाद में हमलावर आवेश में हमारे घर पहुंच गए। जहां उन्होंने ने मुझ पर तलवार से हमला कियाए इसमेें मेरे बाएं हाथ का अंगुठा कट गया। जबकि मेरे बड़े पापा की भी सरिए से पिटाई की। पैरों पर सरिए एवं तलवारों के हमले में दोनों गंभीर घायल हो गए। इन्हे उपचार के लिए सीएचसी भवानीमंडी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झालावाड़ रैफर कर दिया। जिसमें उसके बड़े पापा धुल सिंह पुत्र कचरू सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घायल के पर्चा बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
ये रंजिश की वजह-
पुलिस ने बताया कि पूर्व में मोयाखेड़ा गांव में स्थित खेत पर दोनों पक्षों के बीच में शामलाती ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था। जिसका बिल जमा नही कराने कारण उसका कनेक्शन कट चुका था। जिस पर फरीयादी पक्ष द्वारा नया ट्रांसफॉर्मर लगा लिया गया था। जिसको लेकर करीब दो माह पूर्व भी दोनो पक्षों में ट्रांसफॉर्मर को लेकर विवाद हो गया था। ट्रांसफॉर्मर की रंजिश को लेकर बाइक सवार करीब आधा दर्जन गांव के ही हमलावरों ने हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।