scriptवर्षा ने रोके मैच, पांच नही हो पाए | Patrika News

वर्षा ने रोके मैच, पांच नही हो पाए

locationझालावाड़Published: Sep 23, 2019 01:40:29 pm

Submitted by:

jitendra jakiy

-राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Rain stopped the match, five could not happen

वर्षा ने रोके मैच, पांच नही हो पाए

वर्षा ने रोके मैच, पांच नही हो पाए
-राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. यहां चल रही 64 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को एक दर्जन मैच होने थे लेकिन वर्षा के कारण सात मैच ही हो पाए व पांच मैच नही हो सके। अब सोमवार को बाकी मैच हो सकेगें। इस दौरान खेल संकुल में झालावाड़ व पाली के बीच मैच में झालावाड़ ने 3 विकेट पर 98 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते पाली की टीम 8 विकेट पर मात्र 65 रन ही बना पाई। इस पर झालावाड़ की टीम 33 रन से विजयी रही। हरिशचंद्र क्रिकेट मैदान पर जयपुर व अलवर के बीच मैच में जयपुर के बल्लेबाजों ने चौके छक्के लगा कर 5 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में अलवर को 72 रन से हराया। पुलिस परेड़ ग्राउंड पर कोटा की टीम ने सवाईमाधोपर को 150 रन का लक्ष्य दिया लेकिन वह लक्ष्य हासिल नही कर सकी व कोटा की टीम विजयी रही। कॉलेज क्रिकेट मैदान पर श्री गंगानगर टीम द्वारा 133/ 5 विकेट पर बनाकर दौसा को लक्ष्य दिया गया लेकिन वर्षा आने से मैच को पांच ओवर के बाद रोक दिया गया। प्रवीण शर्मा क्रिकेट मैदान पर अमजेर ने सिरोही को हराया, उदयपुर ने जैसलमेर को व भीलवाड़ा ने भरतपुर को हराया। वहीं नागौर ने जोधपुर को पराजित किया। अन्य मैच वर्षा के कारण रोक दिए गए।
जूनियर जिला एथलेटिक सम्पन्न
-हुई विभिन्न स्पधाएं
झालावाड.जिला एथलेटिक संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय जूनियर जिला एथलेेटिक प्रतियोगिता में रविवार को सम्पन्न हुई। इसमें 20, 18 व 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की स्पर्धाएं हुई। संघ के सचिव भगवती मेहर ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष दिनेश सक्सेना एवं जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष ओम पाठक ने खिलाडिय़ों को राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने का आव्हान किया। निर्णायक हेमन्त कुमार कारपेन्टर, विनय यादव, महेन्द्र सिंह सोलंकी व कन्हैयालाल कुशवाह रहे। प्रतियोगिता मेंं 16 वर्ष बालक, 100 मीटर दौड़ में लखन सिंह झाला प्रथम व कालूलाल लोधा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में लखन सिंह झाला प्रथम व जितेन्द्र सिंह द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में जितेन्द्र सिंह प्रथम व ईश्रर सिंह द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में चंचल सिंह प्रथम व गिरिराज द्वितीय, 2000 मीटर दौड़ में प्रदीप सिंह प्रथम हेमराज द्वितीय, हाई जम्प में जितेन्द्र सिंह प्रथम व जगन्नाथ द्वितीय, लोंग जम्प में तुलेश सिंह झाला प्रथम व जितेन्द्र सिंह द्वितीय, गोला फेंक में जीवन कुशवाह प्रथम व मानसिंह द्वितीय, डिक्स थ्रो में देवेन्द्र कुशवाह प्रथम व बाबू सिंह द्वितीय रहे। 18 वर्ष बालक के तहत 100 मीटर दौड़ में बादल प्रजापति प्रथम व लोकेन्द्र सिंह द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में देवेन्द्र गुर्जर प्रथम, तुलेश सिंह द्वितीय 400 मीटर दौड़ में देवेन्द्र सिंह प्रथम व नेपाल सिंह द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में पंकज कुमार प्रथम व राहुल सिंह द्वितीय, 1500 मीटर दौड़ में राहुल सिंह राठौर प्रथम व दवेन्द्र सिंह द्वितीय, 3000 मीटर दौड़ में युवराज जाट प्रथम व वीरेन्द्र सिंह द्वितीय, 110 हर्डल में राहुल महावर प्रथम व पंकज राठौर द्वितीय, 400 मीटर हर्डल में धर्मवीर सिंह प्रथम व नितिन द्वितीय, लोंग जम्प में लोकेन्द्र ंिसंह प्रथम व अंकुश द्वितीय, गोला फेक में अमित श्रृंगी प्रथम व प्रशांत द्वितीय, भाला फेंक में विजय माली प्रथम व कमल द्वितीय रहे। 20 वर्ष बालक के तहत 100 मीटर दौड़ में दिनेश लोधा प्रथम व सोनू नागर द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में अरविन्द सुमन प्रथम व मिथुन द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में धमेन्द्र सिंह प्रथम व धर्मराज द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में लखन गुर्जर प्रथम व रविन्द्र सिंह द्वितीय, 1500 मीटर में तीर्थराज प्रथम व भरत सिंह द्वितीय, 5000 मीटर में लखन नागर प्रथम व लखन सिंह द्वितीय, 110 मीटर हर्डल में कृष्णपाल प्रथम व गजेन्द्र सिंह द्वितीय, 10000 मीटर में राहुल सिंह प्रथम व भारत सिंह द्वितीय, 400 मीटर हर्डल में वीरेन्द्र सिहं प्रथम व निक्कू सिंह द्वितीय, लोंग जम्प में अर्जुन कुमार प्रथम व धर्मराज द्वितीय, ट्रिपल जम्प में राधेश्याम प्रथम व हरिराम द्वितीय, गोला फेंक में जितेन्द्र सिंह प्रथम व संदीप द्वितीय, डिक्स थ्रो में रघुवीर प्रथम व विनय द्वितीय, हेमर थ्रो में जितेन्द्र सिंह प्रथम व राहुल द्वितीय, भाला फेंक में धर्मराज प्रथम व रोशन द्वितीय, 1 किलोमीटर वॉक में लखन सिंह प्रथम व संजय द्वितीय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो