scriptRajasthan Lok Sabha Election- राजस्थान में यहां हुआ मतदान का बहिष्कार, नहीं किया किसी ने मतदान.. दिनभर सूना रहा केन्द्र | Rajasthan Lok Sabha Election 2019 Boycott of voting in jhalawar | Patrika News
झालावाड़

Rajasthan Lok Sabha Election- राजस्थान में यहां हुआ मतदान का बहिष्कार, नहीं किया किसी ने मतदान.. दिनभर सूना रहा केन्द्र

लोगों से मतदान करने के लिए उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीनारायण प्रजापति विकास अधिकारी पुलिस, बीएलओ ने भी मतदान करने के लिए काफी समझाइश की लेकिन ग्रामीण कलेक्टर को मौके पर बुलाकर आश्वसन लेने की मांग पर अड़ गए

झालावाड़Apr 29, 2019 / 06:35 pm

abdul bari

मतदान का बहिष्कार

Rajasthan Lok Sabha Election- राजस्थान में यहां हुआ मतदान का बहिष्कार, नहीं किया किसी ने मतदान.. दिनभर सूना रहा केन्द्र

पिड़ावा/झालावाड़
पिड़ावा क्षेत्र की ग्रामपंचायत सांगरिया के ग्राम कोलीखेड़ा में ग्रामीणों ने ( Rajasthan Lok Sabha Election 2019 ) मतदान का बहिष्कार ( Boycott of voting ) किया। भाग संख्या 277 पर एक भी ग्रामीण ने मतदान नही किया। ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव पहले पिड़ावा तहसील में लगता था।जिसकी गांव से दूरी 9 किलोमीटर है। लेकिन उनके गांव को नई बनी तहसील सुनेल से जोड़ दिया गया। जो कोलीखेड़ा से 26 किलोमीटर दूर पड़ता है। जिससे ग्रामीणों को तहसील जाने के लिए लंबा फेरा लगाना पड़ता है।
इसके अलावा ग्रामीणों का कहना है कि गागरिन सिंचाई परियोजना की नहर गांव के दोनों ओर से निकाल दी गई लेकिन इनके गांव को नहर से नही जोड़ा गया। गांव में अभी तक 8वीं कक्षा तक ही स्कूल है। यहां से लगभग दो सौ बच्चों को हेमड़ा व खारपा कला में उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ रहा है। लेकिन स्कूल क्रमोन्नत करने की मांग पर भी कोई सुनवाई नही हुई।
कोलीखेड़ा के इस मतदान केंद्र पर 658 मतदाता हैं। इनको मतदान करने के लिए उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीनारायण प्रजापति विकास अधिकारी पुलिस, बीएलओ ने भी मतदान करने के लिए काफी समझाइश की लेकिन ग्रामीण कलेक्टर को मौके पर बुलाकर आश्वसन लेने की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों ने कहा कि कलेक्टर गांव में आकर जब तक आश्वासन नही देते तब तक भविष्य में भी आने वाले चुनावो में पूरा गांव मतदान का बहिष्कार करेगा। इस दौरान मतदान केंद्र पर एक भी मतदाता के मतदान नही करने से केंद्र सूना पड़ा रहा है। वही पोलिंग पार्टी के लोग भी दिनभर बैठे रहे।

Home / Jhalawar / Rajasthan Lok Sabha Election- राजस्थान में यहां हुआ मतदान का बहिष्कार, नहीं किया किसी ने मतदान.. दिनभर सूना रहा केन्द्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो