script

आरक्षण की समीक्षा के लिए एकत्रित होंगे राजपूत- कालवी

locationझालावाड़Published: Sep 03, 2018 01:19:26 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

आरक्षण की समीक्षा के लिए एकत्रित होंगे राजपूत- कालवी

झालावाड़. करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी मंदसौर जाते समय कुछ समय के लिए राजपूत छात्रावास में रूके। जहां उन्होंने समाज के प्रमुख लोगों की बैठक लेकर उन्हें 23 सितम्बर को चितौड़ में आयोजित आरक्षण की समीक्षा और जौहर स्वाभिमान रैली में आने का न्यौता दिया। उन्होंने आरक्षण के प्रश्न पर पत्रकारों के जवाब देते हुए कहा की ‘आरक्षित को संरक्षण व उपेक्षित को आरक्षण’ की बात कही। जब उनसे पूछा गया की आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में करणी सेना का क्या रुख रहेगा तो इसके जबाव में उन्होंने कहा कि यह समाज तय करेगा, करणी सेना के मुद्दे की जो बात करेगा समाज उसी के साथ रहेगा। हम हर बात के लिए सड़क पर क्यों आएं पदमावत, सिटी पैलेस, आनंद पाल सिंह आदि मामलों में सड़कों पर क्यों आएं। क्या राजपूत आंदोलन के लिए ही बने हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह मामले में बोले हमने दो-दो महिने तक मामले को लटकाएं हुए देखा,हम देख ही सकते हैं। अब मदनलाल सैनी कह रहे हैं राजपूत नाराज है, मैं देख रहा हॅू भाजपा स्वयं नाराज है। आजादी के बाद ९० फीसदी राजपूतों ने एक पार्टी को वोट दिया है। पर आगे कभी नहीं देंगे, यह भी दावा है। उन्होंने कहा कि चितौड़ में बिहार, यूपी से दो ट्रेने आ रही है। वहां आरक्षण की समीक्षा सहित कई मुद्दों पर बात होगी। बैठक में करणी सेना जिलाध्यक्ष भानूप्रतासिंह झाला, मनोहरसिंह, जसवन्तसिंह तंवर, महासचिव पुष्पेन्द्रसिंह, सुमितसिंह भदौरिया, देवेन्द्र सिंह हाड़ा, जयदीपसिंह झाला सहित कई महिलाएं व समाज के कई लोग मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो