script2 माह से भेड़पालकों नहीं मिल रहा राशन का गेंहू | Ration of wheat is not available for 2 months | Patrika News

2 माह से भेड़पालकों नहीं मिल रहा राशन का गेंहू

locationझालावाड़Published: Aug 27, 2018 09:51:58 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

बाजार से 22 रुपए किलो में गेंहूँ लेकर खाना मजबूरी बना हुआ है।

2 माह से भेड़पालकों नहीं मिल रहा राशन का गेंहू

ration-of-wheat-is-not-available-for-2-months

गोविन्द शर्मा

भीमसागर । राज्य सरकार ने भेड़पालकों के लिए अनेक योजनाएं चला रखी है भेड़पालकों का डेरा जिस भी जिले में रुकता है उस जिले में भेड़पालकों को पशुपालन विभाग के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाता है। परंतु सीएम के गृह जिले भेड़पालकों को आए करीब 2 माह हो चुके है उसके बावजूद भी अभी तक रसद का गेहूं नही मिलने से बाजार से महंगा गेंहू खरीदना पड़ रहा है । राज्य सरकार ने भेड़पालकों को भी खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रति यूनिट 5 किलो गेंहु देने का प्रावधान तय कर रखा है परंतु भेड़पालकों को आए 2 माह गुजरने वाले है पर अभी तक किसी भी भेड़पालक को रसद विभाग ने अनाज उपलब्ध नही करवाने से उन लोगों को बाजार से गेंहू खरीद कर अपना जीवन यापन करना मजबूरी बना हुआ है।

पशुपालन विभाग ने कार्रवाई पूरी । भेड़पालकों का डेरा झालावाड़ जिले में मध्यप्रदेश के रास्ते 1 जुलाई को ही प्रवेश कर चुका है पशुपालन विभाग ने डेरो के परिवारों के सभी के कार्ड भी जारी कर दिए है जिनको को पशुपालन विभाग की तरफ से हर सुविधा मुहिया करवाई जा रही है।
यह मिलता लाभ । भेड़पालकों को पशुपालन विभाग की तरफ से चिकित्सा , रोकथाम , टीकाकरण , मेडिकल चिकित्सक टीम , शिक्षा विभाग की तरफ से दो टीचर बच्चों को पढ़ाने के लिए लगाएं जाते है पुलिस की तरफ से सुरक्षा , एवं रसद विभाग की तरफ से राशन उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित किया जाता है ।
इतने है परिवार
पशुपालन विभाग के रिकार्ड अनुसार जिले में भेड़पालकों के परिवार
जिले में इतने है
कार्डो की संख्या : 246
पुरूष :1125
महिलाएं : 960
बच्चे:1351
खानपुर ब्लॉक
बाघेर
परिवार :88
सदस्य:595
खानपुर
परिवार :150
सदस्य:1349

कुल जिले में 3436 सदस्य भेड़पालकों के डेरो में शामिल है ।

इनता हुआ आवंटन ।
रसद विभाग की तरफ से भेड़पालकों को अनुदान पर खाद्य सुरक्षा अंतर्गत 2 रुपए किलो में गेंहु उपलब्ध करवाने के लिए विभाग की ओर से जुलाई माह में 225 किवंटल गेंहूँ का आवंटन किया गया। वही अगस्त माह में 150 किवंटल गेंहूँ का आवंटन किया परन्तु दो माह गुजरने वाले है अभी तक डीलरों भेड़पालकों को एक दाना भी गेंहूँ वितरण नही किया है जिसके चलते भेड़पालकों को बाजार से 22 रुपए किलो में गेंहूँ लेकर खाना मजबूरी बना हुआ है।
इन दुकानों को हुआ आवंटन । जिले में भेड़पालकों के डेरे ज्यादातर झालरापाटन के निकट झरनिया जंगल एवं खानपुर ब्लॉक के बाघेर , लायफल , बारापाटी क्षेत्र के जंगलों में निवास करते है तो विभाग ने निकटवर्ती डीलरों को ही अतरिक्त गेंहूँ आवंटन कर भेड़पालकों को बांटने के लिए झालरापाटन क्षेत्र की समराई राशन दुकान , खानपुर क्षेत्र की बैसार , डोबडा राशन की दुकानें निश्चित की गई है ।
ऑफलाइन होगा वितरण
फर्जीवाड़ा भी कर सकता डीलर । रसद विभाग की वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपभोक्ता को राशन सामग्री पॉश मशीन से वितरण की जाती है परंतु भेड़पालकों को वितरण करने के लिए ऑफलाइन (रजिस्टर) में इन्द्राज कर वितरण की जाएगी । इसमें डीलर भी घपला कर के फर्जी इन्द्राज कर भी राशन उठा सकता है । इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब दो माह होने को आये है ओर अभी तक एक दाना भी गेंहूँ वितरण नही हुआ जबकि दो माह का गेंहूं आवंटन हो चुका है ।

4 माह रुकेंगे डेरे । जिले में भेड़पालकों को डेरा जुलाई माह में आता है एवं अक्टूबर के अंत तक जिले में रुकता है तो 4 माह तो रसद विभाग द्वारा इन लोगों को राशन की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित किया जाता है ।

यह बोले भेड़पालक


दो माह होने को आए है अभी तक राशन नही मिला है । पशुपालन विभाग पूरा सहयोग कर रहा परन्तु रसद विभाग से अभी तक राशन उपलब्ध नही करवाया । जोगाराम देवासी , भेड़पालक निवासी जालौर जिला

हर साल हमे गेंहूँ मिलता है इस साल अभी तक नही मिला परेशान है बाजार से महंगा गेंहू खरीद कर खा रहै है । जोतराम भेड़पालक

हम लोगों ने इस मामले में पशुपालन विभाग को भी अवगत करवाया कोई ध्यान नही दिया । परेशान है । गोपाल देवासी , भेड़पालक

बाजार में 22 से 24 रूपए किलो का महंगा गेंहू खरीद कर खा रहे है रसद विभाग 2 रुपए किलो का गेंहू अभी तक नही मिला 2 माह गुजरने वाले है । नेतीराम देवासी , भेड़पालक

यह बोले जिम्मेदार

बजट की दिक्कत आ रही थी अब बजट उपलब्ध हो गया है । भेड़पालकों को यूनिट अनुसार वितरण करवा दिया जाएगा । मनीषा तिवारी , जिला रसद अधिकारी झालावाड़

हमारी पूरी मोनिटरिंग रहती है चौकियां स्थापित कर रखी है भेड़पालकों का पूरा ध्यान रखा जाता है । रिपोर्ट नियमित तैयार होकर जयपुर भेजी जाती है । रसद विभाग को राशन उपलब्ध करवाने के लिए भी बोल रखा है । राजकिशोर बंसल , कार्यवाहक संयुक्त निर्देशक पशुपालन विभाग झालावाड़

समराई दुकान पर तो गेंहूँ पहुँच गया है जुलाई का वितरण करवा रहे है। खानपुर क्षेत्र के बैसार , डोबड़ा दुकान पर एक दो दिन पहुच जाएगा । एक साथ दो माह का वितरण करवा देंगे । कल्याणसहाय करौल , प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग झालावाड़

ट्रेंडिंग वीडियो