scriptRaw slips will reveal the secret of crorepati babu | Jhalawar Municipal Council....करोड़पति बाबू का राज खोलेगी कच्ची पर्चियां | Patrika News

Jhalawar Municipal Council....करोड़पति बाबू का राज खोलेगी कच्ची पर्चियां

locationझालावाड़Published: Nov 02, 2021 05:30:46 pm

बाबू के पास वैध आय से 750 प्रतिशत अधिक है सम्पत्तियां

Jhalawar Municipal Council....करोड़पति बाबू का राज खोलेगी कच्ची पर्चियां
Jhalawar Municipal Council....करोड़पति बाबू का राज खोलेगी कच्ची पर्चियां
झालावाड़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बूंदी की टीम ने झालावाड़ नगर परिषद के कनिष्ठ सहायक श्यामलाल गुर्जर के यहां आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में कार्रवाई की है। जांच में कनिष्ठ सहायक के पास करोड़ों रुपए की सम्पत्तियां मिली है। कनिष्ठ सहायक के यहां एसीबी ने कच्ची पर्चियां भी जब्त की है। इ समें कोड नाम से राशि अंकित की गई है। अधिकारियों का कहना है कि दो नम्बर के लेन देने से संबंधित पर्चियां हो सकती है। जब्त पर्चियों की बारिकी से जांच की जाएगी। ब्याज से लेन-देन के दस्तावेज भी मिले हैं। करोड़पति बाबू के पास डेढ़ किलो सोने और दो किलो चांदी के जेवरात और 13 लाख रुपए की नकदी मिली है। आरोपी के पास तीन करोड़ से अधिक की आय से सम्पत्ति मिली है। बूंदी एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि एसीबी के डीजी बीएल सोनी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। इस मामले में एसीबी ने जांच कर मुख्यालय भेज दी थी, उसके बाद जांच बंूदी एसीबी को सौंपी गई। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ सहायक गुर्जर के कोर्ट के माध्यम से 28 सितंबर को मुकदमा दर्ज हुआ है। इस पर सेशन न्यायालय भ्रट्राचार अधिनियम कोटा के तलाशी वारंट लेकर कार्रवाई की है। जांच में कुल सम्पत्तियां तीन करोड़ 6 लाख 15 हजार रुपए की आंकी गई है। उपाधीक्षक ने बताया कि श्यामलाल गुर्जर ने अपने सेवा काल में में अवैध रूप से 2 करोड़ 33 लाख 99 हजार दो रुपए की संपति अर्जित करने के आरोप में प्रकरण संख्या 406/21 के अनुसंधान में एसीबी न्यायालय कोटा के निर्देशन में 1 नवंबर को आरोपी के मकान की तलाशी ली गई। जिसमें स्वयं के नाम व पत्नी राधाबाई के नाम संपति मिली है। जो आय से 750 फीसदी अधिक है। एसीबी बैंक डिटेल सहित अन्य जानकारी जुटा रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाईकी जाएगी।
--
क्या-क्या मिला
- एक किलो 646 ग्राम सोने तथा चांदी के जेवरात दो किलो 479 ग्राम मिले हैं। जिसकी कीमत 65 लाख रुपए आंकी है।
- 13 लाख 15 हजार 600 रुपए की नकदी मिली।
- स्वयं, पत्नी राधा बाई के नाम एवं बेनामी 39 बीघा जमीन है, जिसकी कीमत दो लाख बीघा के हिसाब से 78 लाख रुपए आंकी गई।
- झालावाड़ ऐश्वर्य नगर में दो भूखण्डों पर मकान है।
- कनक रेजीडेंसी में एक आवासीय मकान
- इस्ट कंचन सिटी कॉलोनी में तीन आवासीय मकान है। जिनकी कीमत 1.5 करोड़ आंकी गई।
- आरोपी लिपिक खटाना की सेवाकाल में ज्ञात वैध आय से 750 प्रतिशत अधिक है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.