scriptचाहे जो मजबूरी हो, हमारी मांगें पूरी हो… | Regardless of the compulsion, our demands will be fulfilled ... | Patrika News

चाहे जो मजबूरी हो, हमारी मांगें पूरी हो…

locationझालावाड़Published: Sep 06, 2018 04:30:54 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने किया मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन: सरकार का ध्यान खींचने का प्रयास
 

patrika

चाहे जो मजबूरी हो, हमारी मांगें पूरी हो…


झालावाड़. जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन, धरना, ज्ञापन आदि के माध्यम से सरकार का ध्यान खींचने का प्रयास किया। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महांसघ की ओर से जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव व महामंत्री दीपक गुप्ता की अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद की ओर से घटक संगठनों एवं सरकार के बीच हुए समझोते को लागू करने की मंाग को लेकर अंादोलन के क्रम में बुधवार को धरना दिया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने अपनी १२ सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जोधराज नागर व राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रसाद बाथमा की अगुवाई में धरना दिया व बाद में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
राजस्थान एकाउंटेंट एसोसिएशन जिला शाखा की ओर से ६ सूत्री मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मीणा, महामंत्री लोकेश भील, प्रचार मंत्री धनराज नागर व अनवर परवेज की अगुवाई में मिनी सचिवालय में धरना प्रदर्शन किया।
अखिल राजस्थान पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स संयुक्त संघर्ष समिति की जिला शाखा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद रईस, उपाध्यक्ष मुकेश मोबिया, सचिव इमरोज खान, महिला अध्यक्ष शहीन सुल्ताना व ब्लाक अध्यक्ष माजिद खान की अगुवाई में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
श्री देवनारायण मंदिर सेवा संस्थान की ओर से अध्यक्ष बद्रीलाल गुर्जर की अगुवाई में दिए जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में कृषि विज्ञान केंद्र के निकट तालाब की पाल पर बने रास्ते को खुलवाने की मांग की।
सड़क बनाने की मांग

जिले की ग्राम पंचायत धानोदा कला के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर गांव डगारिया, टापरिया व मालोनी को जोडऩे वाले बरेड़ी रोड़ पर सड़क बनवाने की मांग की।
एसडीएम को ज्ञापन

अकलेरा. राजस्थान राज्य मंत्रालय कर्मचारी महासंघ की ओर से लंबित मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष राहिल मंसूरी ने बताया कि अकलेरा-मनोहरथाना के समस्त विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर उपखण्ड कार्यालय अकलेरा व मनोहरथाना में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश पारेता ने बताया कि 6 सितम्बर को वाहन रैली निकालेंगे।
पिड़ावा. कस्बे में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने उपखण्ड कार्यालय परिसर में धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम संतोष गोयल को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष रवि नापित, मनोज जैन, विपिन शर्मा, हरीशसिंह, रितेश मोदी, रघुराजसिंह आदि शामिल थे।
खानपुर. राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने मांग पत्र उपखंड अधिकारी को देकर आन्दोलन की चेतावनी दी। संघ ब्लॉक अध्यक्ष बजरंगलाल मालव, सचिव जितेन्द्र मीणा, देवकरण सुमन, कोषाध्यक्ष बृजमोहन सुमन, बनवारी सुमन, ओमप्रकाश, धीरज चौधरी आदि मौैजूद रहे।
चौमहला. मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कलम डाउन कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। डग ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि भवानीशंकर सेन, जगदीश मेघवाल, अर्पित कुमार, दिनेश राठौर और योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।।

भवानीमंडी. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला संगठन मंत्री विनित जैन, ब्लाक अध्यक्ष हरीश शर्मा सहित कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।
………………………………………………………………………


Award delight to find young players


पुरस्कार पाकर खिल उठे युवा खिलाड़ी

झालावाड़. शिक्षा विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर आयोजित ६३ वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पांच खेलों की प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। राजकीय कलेक्ट्री स्कूल परिसर में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथी प्रधान भारती नागर रही। विशिष्ट अतिथि कमल पाटीदार, विकास शर्मा, हेमंत सिंह रहे। प्रतियोगिता संयोजक ओम प्रकाश शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत व संचालन वीरेंद्र सिंह राजावत ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य बंशीधर सोनी, अनीता शर्मा, रंजना वर्मा, गोपीचंद, कन्हैयालाल नागर, अर्चना शर्मा, जयपाल सिंह यादव, मंजू सोनी, शिप्रसाद चौबदार, प्रमोद गुप्ता, मकसूद, हरगोविंद चौरसिया सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया। प्रारम्भ में बालिकाओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए।
ये रहे परिणाम

प्रतियोगिता में सॉफ्टबाल १७ वर्ष आयु वर्ग में प्रथम कलेक्ट्री स्कूल, द्वितीय आवासीय धनवाड़ा, तृतीय मार्डन स्कूल, चतुर्थ कलमंडी कला, १९ वर्ष आयु वर्ग में प्रथम आवासीय विद्यालय धनवाड़ा, द्वितीय लायफल, तृतीय कलमंडी कला, चतुर्थ बैसार, बास्केट बॉल १७ वर्ष आयु वर्ग में प्रथम रुपनगर स्कूल, द्वितीय सेंट जोसेफ, तृतीय लेसिक गोटन, चतुर्थ गोलाना स्कूल, १९ वर्ष आयु वर्ग में प्रथम लेसिया वृंदावन, द्वितीय लेसिक गोटन, तृतीय रुपनगर, चतुर्थ गोलाना स्कूल रहे। तैराकी में १७ वर्ष आयु वर्ग में प्रथम खाताखेडी स्कूल, द्वितीय बडबद, तृतीय निमोदा स्कूल, १९ आयु वर्ग में प्रथम खाताख्ेाड़ी, द्वितीय भिलवाड़ी व तृतीय सिलेहगढ़ स्कूल रहे। अतिथियों ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।
भवानीमंडी. जिला स्तरीय ६३वीं खेलकूद प्रतियोगिता (१७ व १९ वर्षीय छात्रा) का राबाउमावि में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार, अध्यक्षता पुलिस उपअधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने की। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीता, बैक प्रबंधक महेश शर्मा, भाजपा नेता राधेश्याम गुप्ता, प्रधानाध्यापिका रमा द्विवेदी, गिरधर गोपाल शर्मा, रहीसा जिलानी विशिष्ट अतिथि थे।
चौमहला. प्रतियोगिता का उद्घाटन राआउमावि गंगधार में हुआ। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी डॉ. डीसी मीना, तहसीलदार रामनिवास मीना, प्रधान प्रतिनिधि डूंगरसिंह, उपप्रधान नरेंद्र कोठारी, चौमहला सरपंच प्रदीप डोसी, गंगधार सरपंच राजेश नीमा आदि मौजूद रहे।
झालावाड़. इंटेक झालावाड़ अध्याय द्वारा फरवरी माह में इतिहास-संस्कृति एवं ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व की प्राचीन इमारतों के सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर रूट टू रूट्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। देश भर से इस प्रतियोगिता में 13 हजार 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इंटेक झालावाड़ अध्याय के संयोजक राज्यपाल शर्मा ने बताया कि इंटेक मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा घोषित परिणामों में स्थानीय इम्मानुएल सीनियर सैकण्डरी स्कूल की छात्रा सोनम शर्मा क्षेत्रीय विजेता घोषित की गई। उन्होंने बताया कि देश भर से 100 क्षेत्रीय विजेता घोषित किए गए हैं जिनमें से सोनम शर्मा भी एक है। शिक्षक दिवस के अवसर पर बुधवार को रूट टू रूट्स प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह इम्मानुएल मिशन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमें सोनम शर्मा को क्षेत्रीय विजेता ट्राफी, प्रशस्ति-पत्र तथा पुस्तकें प्रदान की गई।
रक्तदान शिविर आज

अकलेरा. गरीब सेवा संस्थान की ओर से प्रधान बैनाथ मीणा के जन्मदिवस पर 6 सितंबर को अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगेगा।

सत्संग आज

सुनेलञ्चपत्रिका. संत निरंकारी मंडल द्वारा गुरुवार शाम साढ़े सात बजे मेड़तवाल धर्मशाला रामद्वारा के पास में सत्संग होगा। ये जानकारी प्रमुख राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने दी।
सम्मेलन आज

सुनेलञ्चपत्रिका. भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला स्तरीय युवा सम्मेलन गुरुवार प्रात:११ बजे कृषि उपज मंडी में होगा। ये जानकारी जिला मंत्री दीपक गुप्ता ने दी।

कार्यकारिणी गठित

झालावाड़ ञ्च पत्रिका. गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने कार्यकारिणी का गठन किया। इसमें महामंत्री ललित शर्मा, प्रेम तिवारी, मंत्री संतोष शर्मा, भंवरलाल शर्मा, उपाध्यक्ष नरेश जोशी, ब्रह्मप्रकाश जोशी, डॉ. हेमन्त शर्मा, गोपीबल्लभ शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा बनाया। मनोहरथाना से पुरूषोत्तम शर्मा, भवानीमण्डी से राजेन्द्र आचार्य, अकलेरा से जुगलकिशोर शर्मा, जावर से रामबिलास शर्मा, सुनेल से महेश व्यास, मधुसुदन दुबे, खानपुर से जगदीश गौतम, दहीखेड़ा से रमाकान्त गौतम, पाटन से राजेन्द्र आचार्य, झालावाड़ से रामेश्वर श्रोत्रिय, सुनेल से मुरली व्यास, रटलाई से रमेश शर्मा, पाटन से विजय शर्मा को मंत्री बनाया। इसके अलावा अन्य कस्बों में भी लोगों को जिलेभर दी।
जल्द बनेगी नई अफीम नीति

अकलेराञ्च पत्रिका. समाजसेवी टीम ने डॉ. सहिराम मीणा अतिरिक्त नारकोटिक्स आयुक्त से कोटा जाकर शिष्टाचार मुलाकात और नई अफीम नीति में विचार विमर्श किया। राष्ट्रीय मीणा जिलाध्यक्ष एडवोकेट कंवरलाल मीणा से चर्चा करते हुए मीणा ने कहा की नई अफीम नीति संभावित है। टीम में डॉ. मुकेश,ओमप्रकाश,डॉ.विकांत मीणा उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो