scriptजरूरतमंदों का पेट भरने से मिलता है सुकून | Relieving the needy from the stomach | Patrika News

जरूरतमंदों का पेट भरने से मिलता है सुकून

locationझालावाड़Published: May 21, 2019 12:28:27 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

अन्नक्षेत्र में 46 साल से चल रही है सेवा

Relieving the needy from the stomach

जरूरतमंदों का पेट भरने से मिलता है सुकून

भवानीमंडी. शहर के समीप भैसोदामंडी में स्थित अन्न क्षेत्र में जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है। यह सेवा अनवरत ४६ साल से जारी है। भवानीमंडी के समाजसेवी साधूराम खत्री ने सनï् १९७३ में अन्नक्षेत्र की स्थापना की थी। विगत चार दशकों से भी अधिक समय से यह व्यवस्था चल रही है। सुबह के समय देहरादून, लोकल व अन्य सवारी गाडिय़ों से आने वाले एवं शहर के सैकड़ों लोग यहां भोजन करते है। अन्नक्षेत्र के संरक्षक कालूलाल सालेचा ने बताया कि अन्नक्षेत्र खोले जाने का सबसे उद्देश्य यह था कि कई लोग भूखे उठते हैं, अगर उनको सुबह के समय ही भोजन उपलब्ध करवा दिया जाए तो उनका दिन अच्छा बीतेगा। भोजन की सारी व्यवस्था दानदाताओं द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। अन्नक्षेत्र के अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने बताया कि शहर में दानदाताओं की कमी नहीं है, इसी वजह से ४६ सालों से समिति द्वारा लोगों को सुबह ९ बजे से भोजन कराया जाता है। इसमें शहर के बुजुर्ग व युवा प्रतिदिन सेवा देते हैं।
सीएचसी पर चार साल से व्यवस्था
अन्नक्षेत्र द्वारा भवानीमंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों व उनके तिमारदारों को पिछले चार साल से प्रतिदिन सुबह के समय भोजन कराया जा रहा है। मरीजों को दूध दलिया, हल्का भोजन व तिमारदारों को अलग से भोजन दिया जाता है। सोमवार को मरीजों को जल्द स्वास्थ्य होने की कामना को लेकर गुलाब का फूल व फल वितरित कर सभी को भोजन करवाया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष पिंकी गुर्जर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कालुलाल सालेचा, नरेश माधवानी, समिति के छगनलाल जैन, कैलाश हुरकट समेत नंद किशोर व प्रितपाल मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो