scriptबंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क | Restrictions on meeting the prisoner, only contact through telephone | Patrika News

बंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क

locationझालावाड़Published: Apr 01, 2020 07:28:48 pm

Submitted by:

harisingh gurjar

-जिला जेल में ओदश की पालना शुरू, तय समय अवधि में ही हो सकेगी मोबाइल पर बात- दो अन्य जेलों से आए 125 केदी झालावाड़ जेल में

, Restrictions on meeting the prisoner, only contact through telephone, Restrictions on meeting the prisoner, only contact through telephone

बंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क, बंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क, बंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क, बंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क, बंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क, बंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क, बंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क, बंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क, बंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क, बंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क,, बंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क, बंदी से मुलाकात पर पाबंदी, सिर्फ दूरभाष से संपर्क

झालावाड़.प्रदेश की जेलों में परिजनों के बंदियों से मुलाकात पर पाबंदी लगा दी गई है। आवश्यक होने पर अब केवल दूरभाष के जरिए ही बातचीत की जा सकती है। इसके लिए भी अवधि आदि मापदंड तय कर दिए गए है। मुख्यालय के निर्देशों की पालना में जिला करागृह में यह व्यवस्था शुरु की जा चुकी है। आगामी आदेश तक यही व्यवस्था लागू रहेगी। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर यह व्यवस्था की गई है। बंदियों से मुलाकात पर पाबंदी के अलावा भी जिला कारागृह में संक्रमण से बचाव को लेकर कई व्यवस्थाएं की गई है।
सिर्फ पांच मिनट बात-
मुख्यालय के निर्देश पर जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव रोकने के उद्देश्य से जिला कारागृह में बंदी व परिजनों की मुलाकात पर पाबंदी लगाई गई है। परिजन जेल में बंद परिचित से आगामी आदेश तक नहीं मिल सकेंगे। जेल महानिदेशक कार्यालय के आदेश पर यह व्यवस्था की गई है। अब यदि किसी बंदी को परिजन से बात करनी है तो वह जेल में लगे एसटीडी पीसीओ के माध्यम से बात कर सकेगा। बंदी एक बार में सिफ पांच मिनट तक एक व्यक्ति बात कर सकेगा। इसका पूरा ध्यान वहां मौजूद कर्मचारी रखेंगे।
एक बैरक में 40 की केदी-
कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते एक बैरक में पहले के मुकाबले संख्या कम की गई है, एक बैरक में अब करीब 40 कैदियों को ही रखा जा रहा है। जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने के लिए बोला गया है। कैदियों के बिस्तर आदि उचित दूरी पर लगाए गए है। तथा प्रत्येक कैदी को मास्क दिया गया है। जेल प्रशासन ने अभी तक दो बार जेल में सोडियएम हाईपोक्लोराइड का स्प्रे करवा दिया है। तथा चिकित्सा विभाग द्वारा परिसर को सैनेटाइज कर बंदियों के स्वास्थ्य की जांच भी करवाई गई है।
इतने कैदी है जेल में अभी-
जिला जेल में अभी 538 कैदी है। अन्य जेलों में ज्यादा होने से 100केदी कोटा से तथा 25 कैदी भवानीमंडी जेल से लाए गए है। जेल क्षमता 6 सौ अधिक कैदी रखने की है। गौरतलब है कि जिला जेल में सैंकड़ों कैदी नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में बंद है। कोरोना वायरस से बचाव और जागरुकता के लिए जेल में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
पालना कभी की शुरू कर दी –
जेल निदेशालय से आदेश आने के बाद हमने इसकी पालना कभी की शुरू कर दी है। आगामी आदेश तक बंदियों के परिजनों से मुलाकात नहीं हो सकतीहै। अभी जेल में लगे पीसीओ से परिजनों की बात करवा रहे हैं। जेल को पूरी तरह से सैनेटाईज कर दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। हर बैकर में कैदियो की संख्या कम कर दी गई है। कैदियों के बिस्तर एक मीटर की दूरी पर लगाए जा रहे हैं। फोन आदि से लेकर खाने के समय में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
राजपालसिंह, जेल अधीक्षक, जिला जेल झालावाड़।
रिपोर्ट- हरिसिंह गुर्जर,झालावाड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो