scriptमनरेगा में कहीं धांधली तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना…. | Rigging in MNREGA somewhere and defying social distancing somewhere. | Patrika News

मनरेगा में कहीं धांधली तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना….

locationझालावाड़Published: Jun 10, 2020 11:02:24 pm

Submitted by:

Anil Sharma

उपखंड अधिकारी पहुंची मौके पर तो खुली पोल…

bhawanimandi

भवानीमंडी. मोगरा पंचायत में महानरेगा कार्यों का निरीक्षण करतीं एसडीएम।

भवानीमंडी. उपखण्ड अधिकारी मनीषा तिवारी ने बुधवार प्रात: 8 बजे ग्राम पंचायत कुण्डीखेड़ा, मोगरा, सूलिया में महानरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया तथा कोरोना कन्ट्रोलरूम व सोशियल डिस्टेसिंग की जांच की। सभी पंचायतों में चल रहे कार्य के दौरान टैंट, पानी सोशल डिस्टेसिंग, सैनेटाइजर किसी भी की व्यवस्था नहीं पाई। कुण्डीखेड़ा और मोगरा कोरोना कन्ट्रोलरूम मौके पर बन्द पाए। वहीं राजीव गांधी सूचना केन्द्र पर ताला लगा मिला। मोगरा गांव में गन्दगी, कचरा फैलता पाया गया। इससे बिमारी ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर खतरा है। ई-मित्र क्यिोस्क को चेक किया, जहां पर संचालक रणजीतसिंह बिना मास्क के दुकान संचालन करता मिला दुकान पर भीड़ जमा थी, सोशियल डिस्टेन्स की पालना नहीं की जा रही थी। मौके पर ही रणजीत सिंह को 500 रुपए के अर्थ दण्ड से दण्डित किया। मोगरा में चल रहे तालाव निर्माण कार्य निरीक्षण किया, तो मेट रूकमणि बाई अनुपस्थित मिली। मस्ट्रोल नहीं मिली व मस्ट्रोल मंगाई मस्ट्रोल 92 श्रमिक की है। परन्तु आज की उपस्थिति 8.30 बजे तक भी दर्ज नहीं की गई थी। मौके पर 33 श्रमिक कार्यरत मिले। अन्य दिनों की औसत श्रमिक उपस्थिति 77-78 दर्ज है जो सन्देहास्पद प्रतीत होती है। सूचना पट्ट, टास्क बोर्ड, टास्क रजि., छाया के लिए टैन्ट, पानी, मेडिकल किट, सैनेटाईजर नहीं मिले। कोटड़ा से विशनिया गांव ग्रेवल सड़क व मोगरा में नवीन तालाब निर्माण के दौरान जांच में पाया की ६ नरेगा मजदूर ऐसे पाए गए, जिनकी उपस्थिति यहां कार्य करने में दर्ज पाई गई। मौके पर उनकी पत्नी, बच्चे व लड़किया काम करती मिली, जो अपराध है। इस दौरान मजदूर के द्वारा कोई हादसा या उसके द्वारा कोई घटना हो जाए और मौके पर यहां कार्य करना पाया, जो गलत है।
10 श्रमिक की उपस्थिति दर्ज कराई
कोटड़ा से विशनिया गांव में ग्रेवल सड़क का कार्य किया जा रहा है। जहां पर 205 की मस्ट्रोल पर 149 श्रमिक उपस्थित दर्ज थे। 10 श्रमिक अनुपस्थित मिले, पर उपस्थिति दर्ज थी। सूचना पट्ट, टास्क बोर्ड, टास्क रजि, छाया-पानी, मेडिकल किट, सैनेटाईजर मौके नहीं मिले, टास्क निर्धारित किया जाकर कार्य नहीं कराया जा रहा है। सोशल डिस्टेन्स की पालना नहीं की जा रही है। जिसको लेकर उपखण्ड अधिकारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो