scriptएक साल में 170 लोगों को सड़क हादसों ने लील लिया | Road accidents took 170 people in a year | Patrika News

एक साल में 170 लोगों को सड़क हादसों ने लील लिया

locationझालावाड़Published: Feb 12, 2019 04:08:24 pm

Submitted by:

arun tripathi

765 लोग घायल, हताहतों की संख्या तीन साल में सबसे ज्यादा

HADASE

765 लोग घायल, हताहतों की संख्या तीन साल में सबसे ज्यादा

झालावाड़. आप अगर सड़क पर सफर कर रहे हंै तो सावधानी से चलें। कहीं जल्दी बाजी आपको भारी नहीं पड़ जाएं। आपके घर पर बच्चों सहित परिजन आपका इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सड़क पर चलते समय किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें, चाहे आप बाइक पर हो या कार से। जिले में जब से रोड चकाचक हुए हुए हैं तब से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। कारण यह नहीं कि सड़कें अच्छी हो गई। कारण तो यह है कि लोग अच्छी सड़कों पर ओवर स्पीड से वाहन दौड़ा रहे हैं, नतीजा स्वयं भी घायल हो रहे और दूसरों को भी कर रहे हैं। 2016 और 2017 के मुकाबले घायलों व मृतकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। कई जानें तो लापरवाही से भी चली गई। इनमें कई बाइक सवार थे जो हेलमेट होने से बच सकते थे।
जिले में इतने लोगों ने गंवाई जान
420 प्रकरण वर्ष 2016 में सड़क दुर्घटनों के दर्ज हुए
612 लोग घायल व 179 लोगों की मौत हुई।
593 लोग सड़क दुर्घटना में घायल 2017 में, 164 की मौत हुई
765 घायल हुए 2018 में तो 170 लोगों की मौत हुई
सबसे ज्यादा मौत यहां हुई-
जिले में सबसे ज्यादा मौतें झालरापाटन थाना क्षेत्र में 14, झालावाड़ कोतवाली 12, असनावर थाना क्षेत्र व घाटोली में 13-13, अकलेरा व सुनेल में 11-11 मौतें अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई है।
फैक्ट फाइल- वर्ष 2018
– कुल दुर्घटनाएं- 498
– बस द्वारा दुर्घटनाएं-23
-ट्रक द्वारा दुर्घटनाएं-46
-कार जीप द्वारा -102
-मोटरसाइकिल द्वारा-153
-अन्य वाहन द्वारा -172
-गंभीर दुर्घटना-157
-साधारण दुर्घटना-341
-दुर्घटना में मृतकों की संख्या-170
-घायलों की संख्या-765
-एनएच पर हुई दुर्घटनाएं-115
– स्टेट हाइवे पर-132
– अन्य रोड पर -251
– दिन में हुई दुर्घटनाएं-316
– रात में हुई दुर्घटनाएं-182
– मोटर व्हीकल के चालान बनाए-21347
-शराब पीकर वाहन चलाते हुए कार्रवाई-1351
-इंटरसेप्टर वाहन द्वारा तेज स्पीड के चालन बनाए-1204
-लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की-165
– हेलमेट की कार्रवाई-2960
– जिले में वाहनों के कुल रिफ्लेक्ट लगाए -17579
– सड़क दुर्घटना स्थानों पर बोर्ड लगाए-24 स्थानों पर
इन हादसों में झकझोर दिया अपनों को
केस एक-
गिन्दौर तिराहे पर 23 दिसम्बर को डंपर बाइक भिडं़त में असनावर निवासी युवा राजूलाल भील 28 वर्ष की मौत हो गई।
केस दो-
जिले के जूनाखेड़ा चौराहे पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक 25 दिसम्बर को घायल हो गए थे। इसमें अकलेरा देशराज मीणा 25 की इलाज के दौरान मौत हो गई।
केस तीन-
शहर के निकट झिरनियां के यहां बाइक फिसलने से चौकी जरैल निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू 25 की मौत हो गई। तो वहीं रात के अंधेर में रेलवे अंडर पास से टकराने से ठंूगनी निवासी दुर्गालाल भील 23 की मौत हो गई।
केस चार-
दिनभर खान में मजदूरी कर घर लौट रहे खानपुरिया निवासी राजू भील (40) व नन्दकिशोर मेघवाल (35) की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इससे पूर्व भी भंवरासा के यहां एक डंपर ने दो युवाओं को टक्कर मार दी थी इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
वर्जन-
सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही है। इसमें सबसे बड़ा कारण ज्यादा स्पीड की गाडिय़ा आ गई। कोई भी जानवर व वाहन आने से कंट्रोल नहीं हो पाता है। सीधे टक्कर हो जाती है। यह ध्यान रखे कि सड़क पर जब भी चले सीट बेल्ट लगाकर चलें। बाइक सवार हमेशा हेलमेट पहने। सड़क सुरक्षा में किसी को दंड देने से सुधार नहीं होने वाला है,यह सबको आदत डालनी होगी कि बिना हेलमेट के घर से नहीं निकलें। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम जीवन बचा सकते हैं। परिजनों को भी ध्यान रखना चाहिए कि छोटे बच्चों के हाथ में बाइक नहीं दें, घर को कोई भी सदस्य बाहर जा रहा तो हेलमेट पहनने के लिए कहें।
आशाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झालावाड़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो