झालावाड़

Mega Highways..मंत्री के जिले में 45 किमी बिना टोल घूमो, पूर्व सीएम के 31 किमी क्षेत्र में 75 रुपए टोल

. झालावाड़ से खानपुर तक 31 किमी का वसूल रहे 75 रुपए टोल. बारां में 45 किमी पर कोई टोल नहीं, ऐसा क्यो. टोल वसूली पूरी, जानलेवा गड्ढ़ों में सफर को विवश

झालावाड़Dec 01, 2021 / 04:22 pm

Ranjeet singh solanki

Mega Highways..मंत्री के जिले में 45 किमी बिना टोल घूमो, पूर्व सीएम के 31 किमी क्षेत्र में 75 रुपए टोल

झालावाड़ . सुगम और सुरक्षित सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वाहन चालकों से टोल लिया जाता है, लेकिन झालावाड़-बारां मेगा हाइवे पर बहुत बुरे हाल हैं। पहाड़़ी घाटी से गुज रहे इस हाइवे पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई मतलब नहीं है। टोल कम्पनी का तो जोर सिर्फ टोल वसूली पर है, सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं है। हैरानी की बात है कि झालावाड़ से खानपुर तक के सफर के लिए 75 रुपए का टोल वसूल किया जाता है। जो संभवत: सबसे अधिक टोल है। विंगति यह है कि झालावाड़ से खानपुर जाओ या बारां आपको एक तरफ का 75 रुपए टोल देना होगा। खानपुर से बारां जाने पर कोई टोल नहीं है। जबकि खानपुर से बारां करीब 45 किमी है। मेगा हाइवे पर झालावाड़ से खानपुर के बीच आए दिन हो रहे हादसों के बाद मंगलवार को पत्रिका टीम ने इसका जायजा लिया तो सड़क की स्थिति डरावनी नजर आए। इस मेगा हाइवे पर कई जगह घुमाव है, वहीं सड़क टूटी है। झालावाड़ से बारां तक कि दूरी 85 किलोमीटर है। इस सफ र को पूरा करने में मात्र डेढ़ घण्टे का वक्त लगता था अब तीन घण्टो में जाकर सफ र पूरा हो रहा है। लोग खासे परेशान है। पत्रिका टीम का झालावाड़ से इस मेगा हाइवे पर सफ र शुरू होता है। जब हम मुंडेरी पुलिया से निकलकर झालावाड़ बारां मेगा हाइवे पर निकलते है तो इस हाइवे की स्थिति आंकलन करते है। झालावाड़ से खानपुर के बीच की दूरी 31 किलोमीटर में महज आपको छोटे बड़े करीब 150 गड्ढे मिल जाएंगे। इसके आगे निकलते ही बारां तक पूरी सड़क पर 300 गड्ढे हो रहे है जो कि आयेदिन हादसों को निमंत्रण देते नजर आते है। झालावाड़ खानपुर के बीच स्थित गोलाना कस्बे में खरण्ड नदी की पुलिया पर लगी मुडिय़ा टूटी हुई है। किसी भी दिन नदी में बड़ा हादसा हो सकता है।वहीं गोलाना कस्बे में डुंडा मार्ग के समीप हाइवे की एक साइड मिट्टी कटने से किसी भी दिन इस हाइवे पर बड़ा हादसा होने का भय बना हुआ है।उसके बावजूद समय पर मरम्मत नही करवाने से रिडकोर हादसों को आमंत्रित करता नजर आ रहा है। टूटी सड़क के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। घाटी में घुमाव भी खतरनाक है। पिछले बीस दिन में दो ट्रक घाटी में पलट चुके हैं। वर्ष 2019 में सोते पिता पुत्र पर झोपड़ी में ट्रोला घुसने उनकी मौत हो गई। बाघेर में भीमसागर चौराहा पर दुकान में ट्रोला घुसने एक जने की मौत हो गई। हरिगढ़ चौराहा पर रोडवेज बस की टक्करर से तीन की अकाल मौत हो गई थी। आसपास के गांव वालों की भी देना पड़ता टोल। रिडकोर के नियमानुसार अगर आप टोल प्लाजा क्षेत्र के अधीन गांवो से आते है तो आपके वाहन टोल फ्री होते है। जबकि यहां तो नागोनिया, गुंजारी समेत अन्य गांवो के लोग जब आधारकार्ड दिखाने के बावजूद उनको पूरा टोल देना मुसीबत बना हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा के पहल शासनकाल में झालावाड़ को बारां से जोडऩे के लिए रिडकोर हाइवे का निर्माण करवाया गया था। उस वक्त इस सड़क की लागत करीब 100 करोड़ रुपए आई थी। इस हाइवे को बने हुए करीब 14 वर्ष ज्यादा हो चुके है। मजेदार बात यह है कि अगर आपको खानपुर से झालावाड़ 31 किलोमीटर आना है तो आपको 112 रुपए टोल आने जाने का देना पड़ेगा। वहीं अगर आपको खानपुर से बारां 45 किलोमीटर जाना है तो आप इस हाइवे पर ही टोल फ ्री सड़क पर सफर करते है। इतना महंगा टोल आप को कोटा संभाग में पहला टोल प्लाजा होगा जिस पर चुकाना पड़ता है। फिर भी सड़क की दशा ऐसी बिगड़ रही कि आपका सफर हिचकोले खाते पूरा होता है।

Home / Jhalawar / Mega Highways..मंत्री के जिले में 45 किमी बिना टोल घूमो, पूर्व सीएम के 31 किमी क्षेत्र में 75 रुपए टोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.