गत वर्ष प्रमोट हुए थे स्टूडेंट्स-
जिले में गतवर्ष कोविड के कारण सैकेंडरी की बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई थी, ऐसे में स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए सरकार ने कमेटी का गठन किया और उसी के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार कर बोर्ड को भेजा था। इसके बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा का परिणाम जारी किया। गत वर्ष सैकेंडरी परीक्षा का परिणाम 99.42 फीसदी रहा था। गत वर्ष सैकेंडरी बोर्ड परीक्षा के लिए 24543 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। जिसमें से 24401 पास हुए। जिले में प्रथम श्रेणी 4408, द्वितीय श्रेणी 6626, तृतीय श्रेणी में 3629 विद्यार्थी पास हुए है।
साइड स्लो चलने से परेशान होते रहे छात्र-
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक के लिए दोपहर दो बजे से ही विद्यार्थी इंतजार में बैठे रहे। जैसे ही शिक्षा मंत्री ने परिणाम जारी किया। तो छात्र मोबाइल पर परिणाम देखने में जुट गए। लेकिन साइड स्लो चलने से परिणाम देखने में विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई। एक साथ लाखों विद्यार्थियों द्वारा परिणाम देखने से साइड हैंग हो गई। ऐसे में कई स्टूडेंट्स ने एसएमएस के जरिए भी बोर्ड रिजल्ट देखा।
गत चार वर्ष में ऐसा रहा परिणाम
वर्ष परिणाम
2018 71.26
2019 76.6
2020 72.43
2021 99.42
फैक्ट फाइल
- जिले में कुल प्रविष्ठ छात्र-19593
- जिले में कुल छात्र पास 7573, छात्राएं पास- 7090
- जिले का परीक्षा परिणाम रहा-74.84
- प्रथम श्रेणी में पास छात्र2056, छात्राएं- 2352
- द्वितीय श्रेणी में पासछात्र-3391, छात्राएं- 3235
-तृतीय श्रेणी पास छात्र2126, छात्राएं पास- 1503
- जिले में कुल प्रविष्ठ छात्र-19593
- जिले में कुल छात्र पास 7573, छात्राएं पास- 7090
- जिले का परीक्षा परिणाम रहा-74.84
- प्रथम श्रेणी में पास छात्र2056, छात्राएं- 2352
- द्वितीय श्रेणी में पासछात्र-3391, छात्राएं- 3235
-तृतीय श्रेणी पास छात्र2126, छात्राएं पास- 1503
एक-दूसरे को दी बधाई-
10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम अच्छा रहने पर सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में अधिकरियों ने एक दूसरे को माला पहनाकर हर्ष व्यक्त कर अच्छे अंकों से पास होने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। इस मौके पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, उत्तरा मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, एडीपीसी किशन लाल कोली,प्रधानाचार्य सादिक अली खान,रमेश चंद भील,अनीता शर्मा,गिरिराज कश्यप,डॉ. हेमंत शर्मा,मोहन लाल शर्मा ,सुहास शर्मा,अजय यादव,दीपक गुप्ता,अकील अहमद,शौकत अंसारी, शुभम वर्मा, त्रिलोक शर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
74.84इ फीसदी रहाजिले का परिणाम-
जिले का परिणाम परिणाम 74.84 फीसदी रहा। इस बार बोर्ड ने परीक्षा के आधार पर ही वास्तविक अंक दिए है। कई विद्यार्थियों के अच्छे अंक आए है। गत वर्ष कोरोना की वजह से परिणाम 90 फीसदी से अधिक था। इस बार भी अच्छा रहा। मेरिट अभी जारी नहीं की है।
हरिशंकर शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, झालावाड़।