scriptसम्मान पाकर अभिभूम हुए स्वच्छता सैनिक | Sanitation soldiers were honored with respect | Patrika News

सम्मान पाकर अभिभूम हुए स्वच्छता सैनिक

locationझालावाड़Published: Oct 04, 2019 08:27:29 pm

Submitted by:

jitendra jakiy

-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सप्ताह के तहत किया सम्मान

Sanitation soldiers were honored with respect

सम्मान पाकर अभिभूम हुए स्वच्छता सैनिक

सम्मान पाकर अभिभूम हुए स्वच्छता सैनिक
-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सप्ताह के तहत किया सम्मान
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सप्ताह के तहत शुकवार को जिला प्रशासन व प्राईवेट स्कूल्स वेलफेयर सोसायटी की ओर ेस स्वच्छता सैनिक सम्मान ‘एक शाम स्वच्छता सैनिकों के नामÓ नगर परिषद् झालावाड़ एवं नगर पालिका झालरापाटन के सहयोग से मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इम्मानुएल मिशन स्कूल के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य ‘माटी पुकारे देश पुकारेÓ गीत पर प्रस्तुत किया। चाणक्य गु्रप ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने गांधीजी का सपना स्वच्छ भारत हुआ अपना थीम पर नृत्य नाटिका व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन के विद्यार्थियों ने ‘प्लास्टिक टिक न पाया रेÓ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इम्मानुएल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गांधी एक यात्रा शीषर्क पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।
-इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में शहर में सफाई करने वाले राज्य स्तर पर सम्मानित स्वच्छताकर्मी जगदीश, स्वास्थ्य निरीक्षकों, जमादारों, नगर परिषद् एवं झालरापाटन नगर पालिका के स्वच्छता कार्मिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान पत्रकार संगठन, लायन्स क्लब, हैल्पिंग हैण्ड सोसायटी, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद, साईक्लिंग एण्ड वेलफेयर सोसायटी, ग्रीन फ्रैण्ड्स सोसायटी, सिंधी समाज, क्रिश्चियन वेलफेयर सोसायटी, शकुन ग्रीन सिटी, इन्टेक, वुमेन्स विंग्स, कर्मचारी संघ , सर्वब्राह्मण कल्याण परिषद, गायत्री परिवार, ब्रह्माकुमारी संस्था, जनशिक्षण संस्थान, प्राईवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी व सोनी समाज की ओर से सम्मान किया गया। स्वागत भाषण प्राईवेट स्कूल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने व आभार चाणक्य ग्रप ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक अनन्त शर्मा ने व्यक्त किया।
-यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह पूनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, नगर परिषद सभापति मनीष शुक्ला, आयुक्त दयावती सैनी, नगर पालिका झालरापाटन के अध्यक्ष अनिल पोरवाल, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश लाला राठौर, अधिशाषी अधिकारी महावीर सिंह सिसोदिया आदि अधिकारी, कर्मचारी, संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं स्वच्छताकर्मी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो