तूफान की शुरुआत रात करीब 12.30 बजे शुरू हुई जो करीब 3 बजे तक चलता रहा। इस दौरान ठंडी हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिली। मौसम पूरा बरसात जैसा हो गया लेकिन न बरसात हुई और न ओले गिरे केवल तीन घंटे तेज हवा ही चलती रही।
झालरापाटन में गुरुवार देर रात मौसम का मिजाज एकदम बदल गया। रात करीब 1 बजे से तेज अंधड़ चलना शुरू हुआ जो सुबह 3 बजे तक जारी रहा। तेज अंधड़ चलने से कई लोगों के टीन टप्पर उड़ गए। कच्ची बस्तियों में बने कच्चे मकानों में तेज हवा के कारण छप्पर उड़ गए।
आंधी चलने से कई जगह पेड़ गिर गए। तेज हवा के कारण बिजली की लाइने फाल्ट हो जाने और तार टूट कर गिर जाने से करीब 5 घंटे तक नगर में बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान कई जन हानि की सूचना नहीं है।
खानपुर उपखंड क्षेत्र में गुरुवार मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे से तूफानी तेज हवाओं के साथ आंधियों का दौर शुरू हुआ। तेज आंधियो के चलते कई गांवों में आपूर्ति गुल हो गई। आसमान में काली घटाओं के साथ बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं।