झालावाड़Published: May 26, 2023 12:37:13 pm
jagdish paraliya
समुद्री इलाको जैसा तूफान झालावाड़ में, अनहोनी से सहमे रहे लोग
झालावाड़. शहर व जिले में गुरुवार रात समुद्री इलाकों जैसा तूफान आया। साएं साएं करती हवा इतनी तेज थी कि किसी अनहोनी से लोग सहमे रहे। कुछ देर के लिए घिग्घी बन गई। इस दौरान बिजली गुल हो गई और पूरा शहर अंधेरे में डूब गया।