scriptशक्ति की भक्ति में रम गए साधक | Seekers in the devotion of power | Patrika News

शक्ति की भक्ति में रम गए साधक

locationझालावाड़Published: Oct 11, 2018 03:35:17 pm

Submitted by:

arun tripathi

मिश्रोली में अन्नपूर्णा माताजी मंदिर पर नवरात्र मेला प्रारंभ

Jhalawar-Navaratri, Shardhi Navaratri, Goddess Statues, Dandiya Kharkej, Devi Establishment, Annapurna Mataji Temple,

नवरात्र

झालावाड़. शारदीय नवरात्र महोत्सव घट स्थापना के साथ शुरू हुए। इस दौरान मंदिरों, घरों व गरबा स्थलों पर विधिवत शुभ मुर्हुत में नवरात्र व घट स्थापना व देवी प्रतिमाएं भी स्थापित की गई। कई मंदिरों व धार्मिक स्थलों, घरो में अखंड रामायण पाठ भी शुरू हुए। जिले में नौ दिन तक हर्षोल्लास से चलने वाले इस महोत्सव में अब शाम होते ही शहर में करीब एक दर्जन गरबा स्थलों पर डांडिया खड़केंगे। इस दौरान शहर के सभी देवी मंदिरों को भी रंग रोगन व विद्युत सजावट से सजाया गया है।
झालावाड़ शहर के राड़ी के बालाजी मंदिर में हनुमानजी के विशेष चोला चढ़ा कर रामायण पाठ शुरू हुआ। महावीर सेवादल के अध्यक्ष संजय जैन ने पूजा अर्चना की। मूर्ति चौराहे पर स्थित खेजड़ी बालाजी मन्दिर पर समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र गौड़ की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने पंचामृत से अभिषेक किया व रामायण पाठ की स्थापना की गई। आवासन मंडल क्षेत्र में स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर, शीतला माता मंदिर व देवनारायण मंदिर में पूजा अर्चना कर रामायण पाठ की शुरुआत की गई। मंगलपुरा में स्थित मंगलेश्वरी माता मंदिर में मुकेश राणावत की अगुवाई में घट स्थापना की गई।
मिश्रोली. कस्बे में पहाड़ी स्तिथ अन्नपूर्णा माताजी मंदिर पर नवरात्र मेला प्रारंभ हुआ। उद्घाटन पूर्व उप जिला प्रमुख मानसिंह भगवतीपुरा, सरपंच संघ अध्यक्ष जगमालसिंह चौहान, ठाकुर भागवानसिंह चन्द्रावत, पूर्व सरपंच पदम कुमार जैन व मेला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने किया। अन्नपूर्णा मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीकिशन खालिया व सचिव प्रहलाद नागर ने बताया की पहाड़ी पर ही स्तिथ हिंगलाज माताजी मंदिर व महिषासुरमर्दिनी माताजी मंदिर पर भी घट स्थापना की। रोजाना मंदिर में चार-चार घंटे के अन्तराल पर आरती की जाएगी व रात में गरबा नृत्य होगा। १७ को दुर्गा अष्टमी पर हवन होगा व १८ को नवमीं पर दोपहर में पहाड़ी स्तिथ ऊंचे चबूतरे पर धधकते अंगारों की खाई से माताजी के साधक नंगे पैर निकलेंगे। वहीं मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा शुरू हुआ। ये जानकारी भंडारा आयोजनकर्ता सरपंच व नवरात्र मेला समिति जगमालसिंह चौहान व उपाध्यक्ष नेपालसिंह पंवार ने दी।
झालरापाटन. शारदीय नवरात्र शुरू होते ही मंदिरों में घट स्थापना हुई। इस दौरान श्रद्धालु शक्ति की भक्ति में लीन नजर आए। गरबा मंडलों के तत्वावधान में रात को गरबे शुरू किए गए। नवरात्र पर्व पर बड़ा मंदिर बालाजी, बड़ली के बालाजी, नवग्रह शनि मंदिर, सरला माता मंदिर, लालबाग कुण्ड के बालाजी मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, कुष्माण्डा माता मंदिर, संकट मोचन हनुमान, पशुपतिनाथ, नवलखा किला आनंदधाम मंदिर, चेतन्य बालाजी, रूणिजा बाजार बालाजी, पंचमुखी बालाजी, त्रिवेणी बालाजी, गोपीनाथ कुण्ड के बालाजी, ठाकुर साहब की बावडी, दादाबाडी के बालाजी, दूधाखेड़ी माता मंदिर, मंशापूर्ण बालाजी मंदिर आदि मंदिरों में अखंड पाठ शुरू हुए।
सुनेल. बजरंग नवयुवक गरबा मंडल हनुमान बगीची द्वारा मंगलेश्वर महादेव मंदिर से प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली। नवयुवक गरबा मंडल छत्री चौक, नवदुर्गा गरबा मंडल राममंदिर चौक, जय मां दुर्गा गरबा मंडल घाणा चौक ने लंकापति हनुमान मंदिर से डोल, बैण्डबाजे के साथ दुर्गा प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली। जय अम्बे नवयुवक गरबा मुरलीधर मंदिर ने मंडलोई मार्केट स्थित चंामुडा माता मंदिर से शोभायात्रा निकाली।
भवानीमंडी. नई सब्जीमंडी स्थित मां वैष्णो देवी माता मंदिर, मेला मैदान स्थित कालका माता मंदिर, पचपहाड़ स्थित दुर्गा माता मंदिरों आदि में प्रतिमा स्थापित की। पंचायत समिति कार्यालय के सामने, रेलवे कालोनी, भीमनगर, दसखोली, जवाहर कॉलोनी, आरटीएम श्रमिक बस्ती, भैसोदा पुलिस चौकी सहित दो दर्जन से अधिक स्थानों पर प्रतिमाएं की स्थापना की।
अकलेरा. कस्बे में नवरात्रि के पहले दिन विभिन्न स्थानों पर घट स्थापना की। घाटोली में भी कई स्थानों पर घट स्थापना हुई। हाट चौक में बालकृष्ण रामलीला मंडल की और से मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की। ग्रामचबूतरा रामलीला मंडल की और से महाजन मोहल्ले में मेडीवाला चौक में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की। हनुमान मंदिर पर पारायण पाठ की भी शुरुआत हुई।
खानपुर. ब्रह्माणी माता मंदिर परिसर से नवदुर्गा गरबा मंडल, जनचेतना नवयुवक मंडल, तेजाजी नवयुवक मंडल व जय ब्रह्माणी नवयुवक मंडल द्वारा प्रतिमाओं के साथ जुलूस निकालकर गरबा स्थल पर स्थापित की। गुदरी चौराहा, अटरू रोड, स्टेट बैंक तिराहा व तेजाजी परिसर में गरबा होगा।।
पिड़ावा. कस्बे के नयापुरा स्थित गायत्री मन्दिर परिसर में श्रीराम नवयुवक मण्डल ने दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की। माताचौकी पर जय मां शीतला ग्रुप
व विश्वकर्मा धर्मशाला में जय मां अम्बे गरबा मण्डल के सदस्यों ने प्रतिमाओं की स्थापना की।
चौमहला. गंगधार सहित क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर प्रतिमा की स्थापना की। ९ दिन तक डांडिया होंगे। मां दुर्गा मन्दिर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ दुर्गा सप्तशती के पाठ होंगे।
रायपुर. हाट चौक, श्री कृष्ण मन्दिर चौक, नई कॉलोनी, तेजाजी मोहल्ला, रामजानकी मन्दिर परिसर, श्रीकृष्ण मन्दिर मोहल्ला में गरबा महोत्सव होगा। मंगलवार रात शोभायात्रा निकालकर प्रतिमाओं को पाण्डालों तक लाया गया। टंकी के बालाजी मन्दिर पर रामायण पाठ का आयोजन प्रारम्भ हुआ।
बकानी. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में महोत्सव शुरू हुआ। माताजी की प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली। चौराहों पर गरबा पांडाल सजाए।
भीमसागर. कस्बे में काली माता मन्दिर पर घट स्थापना हुई। दशहरे पर अखाड़ा निकाला जाएगा। कार्यक्रम का युवा मोर्चा बिग्रेड के तत्वावधान में किया जा रहा है। क्षेत्र के गांव टापरिया, घाटी के बालाजी, राजपुरा आदि गांवों में भी आयोजन होंगे। बाघेर कस्बे में आलनिया माता मन्दिर प्रांगण में गरबा होगा।
पनवाड़. कंकाली माता मंदिर, लाल बाई मंदिर, चामुण्डा माता मंदिर, समदखेड़ी धाम हनुमान मंदिर, गुलमोहर के हनुमान मंदिर, अंधेरे बाग के हनुमान मंदिरए दूमडिय़ा खेड़ी हनुमान मंदिर, बड़ी बावड़ी के हनुमान मंदिर आदि में अखण्ड रामायण पाठ शुरू हुए।
पचपहाड़. महावीर हनुमान मंदिर प्रांगण में गरबा स्थल पर मूर्ति की पूजा की। दुर्गा माता मंदिर में अखण्ड रामायण पाठ शुरू हुआ।
सोजपुर. कस्बे के खेडिय़ा हनुमान मंदिर परिसर पर पूजा के साथ नवरात्रा महोत्सव शुरू हुआ। माताजी नवयुवक मंडल ने मंदिर परिसर पर माताजी की झांकी सजाई।
मनोहरथाना. तहसील रोड दुर्गा मंदिर पर गरबा शुरु किया। वहीं अंजनीलाल सेवा समिति द्वारा मुख्यबाजार में विद्युत सजावट एवं भगवा पताकाओं, बेनर, स्वागत द्वार आदि लगाए। किला परिसर स्थित दुर्गामंदिर पर अनुष्ठान शुरू हुआ। टंटोकरी बालाजी मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ शुरु किया।
सारोलाकलां. जैन बाड़ा में मां दुर्गा प्रतिमा की स्थापना गणेश नवयुवक मंडल और सब्जी मंडी चौराहे पर की। बालापुरा हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर, सीनियर स्कूल हनुमानजी, ठठेरा बाग हनुमान मंदिर, तीन मुंह हनुमान बावड़ी मंदिर पर अख्ंाड रामायण पाठ व देवी देवताओं थानकों व घरो दुर्गासप्तशती पाठ की स्थापना की।
रटलाई. कस्बे में चार प्रमुख स्थानों पर गरबा नृत्य के लिए घट स्थापना के साथ माता की प्रतिमाओं की स्थापना की। लक्ष्मी गरबा मण्डल के द्वारा मां रातादेवी से अखण्ड ज्योति लेकर कार्यकर्ता आए। लाल माता गरबा मण्डल, जय मां लक्ष्मी गरबा मण्ड़ल, वैष्णोदेवी गरबा मण्डल, एवं जय मां गायत्री गरबा मण्डल आदि द्वारा स्थापना की। श्रीमंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है।
आवर. नवयुवक गरबा मंडल अध्यक्ष आत्माराम माली ने बताया कि वैष्णव धर्मशाला में गरबे शुरू हुए। कलशयात्रा निकालकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की । आवरी हनुमान मंदिर पर सावन माह से हीअखंड रामायण परायण चल रही है जो नवरात्र तक चलेगी।
रीछवा. कस्बे समेत क्षेत्र में घट स्थापना हुई। गरबा स्थलों में भी माता की प्रतिमाओं की स्थापना की। नवयुवक गरबा मंडल अध्यक्ष विनोद सेन ने बताया कि पुलिस चौकी परिसर में डांडिया होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो