जिले में इन्हे हटाया
कोविड सहायक- 732
कोविड कंसल्टेंट डॉक्टर- 12
लैब टेक्निशियन व जीएनएम-40
ये काम होंगे प्रभावित-
- जिले में होने वाले कोविड सैंपल जांच समय से नहीं हो पाएगी
- कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा, अभी बच्चों को लग रही वैक्सीन समय से पूरी नहीं हो पाएगी।
- जिले से बाहर परीक्षा देने या विदेश जाने लोगों की आरटीपीसी आर नहीं हो पाएगी।
- कर्मचारी हटाए जाने से ऑपरेशन के लिए कोविड जांच भी देरी होगी।
- आरटीपीसी आर के फार्म ऑनलाइन नहीं चढ़ पाएंगे, ऐसे में कोविड मरीजों का रिकॉर्ड रखना मुश्किल होगा।
कोविड सहायक- 732
कोविड कंसल्टेंट डॉक्टर- 12
लैब टेक्निशियन व जीएनएम-40
ये काम होंगे प्रभावित-
- जिले में होने वाले कोविड सैंपल जांच समय से नहीं हो पाएगी
- कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा, अभी बच्चों को लग रही वैक्सीन समय से पूरी नहीं हो पाएगी।
- जिले से बाहर परीक्षा देने या विदेश जाने लोगों की आरटीपीसी आर नहीं हो पाएगी।
- कर्मचारी हटाए जाने से ऑपरेशन के लिए कोविड जांच भी देरी होगी।
- आरटीपीसी आर के फार्म ऑनलाइन नहीं चढ़ पाएंगे, ऐसे में कोविड मरीजों का रिकॉर्ड रखना मुश्किल होगा।
बताई परेशानी-
कोविड में काम रहे कर्मचारियों ने शुक्रवारको मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मिनी सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर फिर से लगाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रणवशर्मा, गोविन्द पाटीदार, पंकज, मनोहर पंवार, शहबाज, संजय सहित कई लोग मौजूद थे।
कोविड में काम रहे कर्मचारियों ने शुक्रवारको मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मिनी सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर फिर से लगाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रणवशर्मा, गोविन्द पाटीदार, पंकज, मनोहर पंवार, शहबाज, संजय सहित कई लोग मौजूद थे।
बेरोजगार कर दिए-
जब कोविड पीक पर था, तब हमने जान हथैली पर रखकरकाम किया। अब कोविड के केस कम हो गए तो हमें हटा दिया। लेकिन डब्ल्यूएचओ अभी जून में फिर से कोविड आने की संभावना बता रहाहै। राजस्थानके अन्य जिलों में अभी भी केस आरहेहैं। ऐसे में कोविड को समूल नष्ट करने के लिए कोविड सर्वे,जांच, वैक्सीनेशन में लगे कर्मचारियों को हटाया लगत है। सभी लोग बेरोजगार हो गए।
हामीद हुसैन, लैब टेक्निशियन,माइक्रोबॉयोलॉजी लैब,मेडिकल कॉलेज,झालावाड़
जब कोविड पीक पर था, तब हमने जान हथैली पर रखकरकाम किया। अब कोविड के केस कम हो गए तो हमें हटा दिया। लेकिन डब्ल्यूएचओ अभी जून में फिर से कोविड आने की संभावना बता रहाहै। राजस्थानके अन्य जिलों में अभी भी केस आरहेहैं। ऐसे में कोविड को समूल नष्ट करने के लिए कोविड सर्वे,जांच, वैक्सीनेशन में लगे कर्मचारियों को हटाया लगत है। सभी लोग बेरोजगार हो गए।
हामीद हुसैन, लैब टेक्निशियन,माइक्रोबॉयोलॉजी लैब,मेडिकल कॉलेज,झालावाड़
हम ही करते थे ऑनलाइन-
कोविड का सारा काम ऑपरेटर ही संभाल रहेथे,सारा रिकॉर्ड ऑनलाइ नकरना, कोरोना महामारी अभी गई नहीं है, जब तक कोविडपूरी तरह खत्म नहीं हो जाता है हमारी सेवाए जारी रखने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
कैलाश राठौर, कम्प्यूटर ऑपरेटर,मेडिकल कॉलेज, झालावाड़।
कोविड का सारा काम ऑपरेटर ही संभाल रहेथे,सारा रिकॉर्ड ऑनलाइ नकरना, कोरोना महामारी अभी गई नहीं है, जब तक कोविडपूरी तरह खत्म नहीं हो जाता है हमारी सेवाए जारी रखने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
कैलाश राठौर, कम्प्यूटर ऑपरेटर,मेडिकल कॉलेज, झालावाड़।
निदेशालय स्तर से हटाए- कोविड में लगे कर्मचारियों को हटाने के आदेश निदेशालय स्तर से आए थे। जो भी आदेश होंगे आगे उसके अनुसार काम किया जाएगा। इनका 31 मार्च तक का ही अनुबंध था।
डॉ.साजिद खान, सीएमएचओ,झालावाड़।
डॉ.साजिद खान, सीएमएचओ,झालावाड़।