नौ माह उसने कोख में पाला, दुनिया में आते ही लावारिस छोड़ गई
मासूम की जानकारी लेने उसके घर पहुंची बाल कल्याण समिति की टीम
झालावाड़
Published: April 14, 2022 05:53:32 pm
झालावाड़, झालरापाटन। जिस मां ने अपनी कोख में नौ माह से उसे पालना था और जन्म लेते ही उस नवजात को उसकी मां और पिता लावारिस छोड़कर चले गए। अब वह नवजात अपने दादा-दादी के दुलार में पलेगा-बढ़ेगा।
बाल कल्याण समिति के सदस्य प्रसव के बाद नवजात को छोड़ कर चले जाने और इस बालक को उसके दादा- दादी के सुपुर्द करने के बाद इसकी जानकारी लेने गुरुवार को उसके गांव बड़ोदिया पहुंचे जहां उन्होंने बालक की जानकारी ली। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शिवराज सिंह हाडाए सदस्य डॉ राजेश खंगारोत, गजेंद्र सेन, पूर्णिमा सिकरवार व बबली मीणा ने गुरुवार को गांव बड़ोदिया पहुंच कर इस गांव के रामबाबू नामक व्यक्ति के पुत्र व उसकी पत्नी के प्रसव के बाद नवजात को छोड़कर चले जाने पर समिति ने इस बालक को परवरिश के लिए दादा दादी के सुपुर्द किया था। सुपुर्दगी के 2 माह बाद बाल कल्याण समिति की यह टीम फोलो अप के लिए उसके गांव पहुंची और वहां जाकर बच्चे के बारे में जानकारी ली जिस पर परिजनों ने बताया कि बच्चे का स्वास्थ्य ठीक है उसके समय पर टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन उसका आंगनबाड़ी केंद्र ने कार्ड नहीं बनाया है और नहीं बच्चे को खाद्य सामग्री आदि का लाभ दिया जा रहा है। इस पर समिति ने मौके से ही आंगनबाड़ी सहायिका को बुलाने के लिए सूचना भेजी लेकिन उसने छुट्टी होने के कारण आने में असमर्थता जताई। जिस पर टीम ने सहायिका को मोबाइल पर बच्चे का टीकाकरण कार्ड शीघ्र बना कर केंद्र से मिलने वाली खाद्य सामग्री और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और साथ ही बताया कि यदि उन्हें इस बारे में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो इससे तत्काल समिति को अवगत कराएं।

नौ माह उसने कोख में पाला, दुनिया में आते ही लावारिस छोड़ गई
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
