scriptकहीं हवन तो कहीं रामायण पाठ व अनुष्ठान | Somewhere in the Havan, Ramayana Text and Rituals | Patrika News

कहीं हवन तो कहीं रामायण पाठ व अनुष्ठान

locationझालावाड़Published: Mar 22, 2018 05:05:37 pm

Submitted by:

नवरात्र पर धार्मिक आयोजन, धार्मिक स्थलों पर उमड़ रहे श्रद्धालु

Somewhere in the Havan, Ramayana Text and Rituals

नवरात्र पर धार्मिक आयोजन, धार्मिक स्थलों पर उमड़ रहे श्रद्धालु

मनोहरथाना. कस्बे व क्षेत्र में नवरात्रा महोत्सव के तहत धार्मिक स्थलों पर नौ दिन की अखंड ज्योति के साथ पाठ-पूजा, जप-तप, कन्याभोज, हवन, जागरण आदि अनुष्ठान चल रहे हैं। सभी मंदिरों पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
नवरात्रा के प्रथम दिवस से ही जगह-जगह बन्दनवार, भगवा पताकाएं सजाई जाने से चारों तरफ धर्ममय वातावरण बना हुआ है। धार्मिक स्थलों पर विद्युत सजावट की गई। यहां प्राचीन किले में स्थित विश्ववंती मैया, कालीमाता, तहसील रोड दुर्गा मंदिर , शीतला मंदिर, खेरखेड़ी की बारह माईजी मंदिर, मानपुरा की बिजासन माता, आकोल्या की माईजी आदि मंदिरों पर कई श्रद्धालु द्वारा 24 घंटे वहीं रह कर साधना के तहत पूजा, शप्तशती पाठ, हवन, कन्याभोज, रात्रि जागरण चल रहे है। इसी प्रकार थाना चौक के अन्जलीलाल मंदिर, टंटोकरी बालाजी, बसाड़ के बालाजी, कालीखाड़ के बालाजी, मंशापूरण बालाजी, खेड़ापति बालाजी, अस्पताल के निकट वीर हनुमान मंदिर, संकट मोचन बालाजी श्रीराम मोहल्ला आदि मंदिरों पर अखण्ड ज्योति के साथ अखण्ड रामायण पाठ करने में जुटे हुए हैं।
कवि सम्मेलन कल
पिड़ावा. क्षेत्र के गांव सरोनिया में कवि सम्मेलन का आयोजन 23 मार्च रात्रि 9 बजे आदर्श विद्या मंदिर सरोनिया में होगा। आयोजक सरपंच दिनेश चंद पाटीदार ने बताया कि जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण पाटीदार के जन्मदिवस पर कवि सम्मेलन एवं ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा। कवि सम्मेलन में देश के अलग अलग क्षेत्रों के कवि काव्य पाठ करेंगे। समारोह की अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं विधायक खानपुर नरेंद्र नागर, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन, जिला प्रमुख टीना भील, प्रधान कन्हैयालाल पाटीदार रहेंगे।
राधाकृष्ण महाराज २6 मार्च को खानपुर में , प्रभात फैरी में लेंगे भाग
खानपुर. अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक एवं गोवत्स संत राधाकृष्ण महाराज 26 मार्च को खानपुर में पिछले 8 माह से चल रही प्रभात फेरी में भाग लेंगे।श्री कालीतलाई बालाजी विकास समिति ने बताया कि 26 मार्च को प्रात:6 बजे से प्रभात फेरी होली के चौक से प्रारंभ होकर बड़ा, बाजार, मोली मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला, छल्ला, यादव मोहल्ला, झालावाड़ रोड़, गुदरी चौराहा होते हुए चांदखेड़ी स्थित गोयल परिसर मे समापन होगा। प्रभात फेरी के पश्चात चांदखेड़ी मे उनके प्रवचन होंगे।
कनवाड़ा- कनवाड़ी रामकुंड बालाजी का मेला 24 से
सुनेल. क्षेत्र के कनवाड़ा कनवाड़ी में स्थित रामकुंड बालाजी मंदिर में वार्षिक धार्मिक मेला 24 से 31 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व सरपंच हरिसिंह गुर्जर, सरंक्षक जानकीलाल रावल ने बताया कि शनिवार को गणपति स्थापना, अखण्ड श्रीराम सप्ताह शुरू होगा। 25 मार्च से 31 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। 30 मार्च को महिला मंडल द्वारा भव्य कलशयात्रा, शोभायात्रा निकाली जाएगी। 31 मार्च को अखण्ड श्रीराम सप्ताह यज्ञ पूर्णाहूति, भागवत कथा की पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रवक्ता अशोक दुबे, रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मालवा और हाड़ौती के भक्तों सहित अनेक दुकानदार एंव मनोरजन के साथ झूले चक्करी आदि आएंगे। मेले को लेकर अलग अलग कमेठियों का गठन कर जिम्मेदारी सौपी गई है।
महावीर जंयती पर कई कार्यक्रम होंगे
झालरापाटन. दिगंबर जैन समाज की ओर से इस वर्ष महावीर जंयती महोत्सव अलग-अलग मनाया जाएगा। खंडेलवाल दिगंबर जैन सरावगी समाज के तत्वावधान में महोत्सव के तहत २९ मार्च सुबह ६ बजे पाश्र्वनाथ मंदिर से प्रभात फेरी, ९ बजे पालकी में भगवान की प्रतिमा विराजमान कर शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर २ बजे मंडल विधान पूजन, शाम ४ बजे अभिषेक, ७ बजे आरती भगवान का पलना झूलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सकल दिगबंर जैन समाज के तत्वावधानमें शांति नाथ ? मंदिर से सुबह ५.३० बजे प्रभात फेरी, दोपहर १२.१५ बजे शांतिनाथ मंदिर से रथयात्रा, २ बजे मंडल विधान, शाम ४ बजे अभिषेक, शाम ७ बजे आरती व वर्धमान सहयोग समिति का शुभारंभ, पलना झूलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो