script

पॉजिटिव आया तो घबराया स्टाफ, बदलो अस्पताल का स्थान

locationझालावाड़Published: May 28, 2020 11:36:30 pm

Submitted by:

Anil Sharma

संक्रमितों को क्वारंटाइन करने की कर रहे मांग…

jhalrapatan

झालरापाटन. अस्पताल में चर्चा करते नर्सिंगकर्मी।

झालरापाटन. राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ ने संक्रमित स्टाफ को क्वारंटाईन करने व रोगियों को देखने के लिए अन्य जगह व्यवस्था करने की मांग की। बुधवार को आई कोरोना संक्रमितों की सैम्पल जांच में चिकित्सालय के आधा दर्जन नर्सिंग स्टाफ के संक्रमित पाए जानेे के साथ ही अन्य स्टाफ के भी तनावपूर्ण माहौल में कार्य किए जाने से चिकित्सालय के बर्हिरंग वार्ड में सुबह 10 बजे तक स्टाफ नेे कार्य करने के बाद काम बंद कर दिया। इन्होंने बताया कि कोरोना के चलते चिकित्सालय का स्टाफ पिछले दो माह से बिना अवकाश लिए लगातार कार्य कर रहा हैं। इससे अधिकांश कर्मचारी तनाव में है और 50 प्रतिशत कर्मचारी बीमारी की हालत में भी अपनी सेवाएं दे रहे हंै। संक्रमित कर्मचारियों के चिकित्सालय मेें लगातार सेवाएं देने से रोगियों के उपचार के लिए अन्य भवन में व्यवस्था कर परिसर को पूरी तरह से सैनेटाइजर कराकर सुरक्षित किया जाए। कर्मचारियों ने बताया कि ऐसे हालात में सेवाएं देने में उन्हें काफी परेशानी के साथ ही मानसिक संताप झेलना पड़ रहा है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मेें दो कर्मचारियों के संक्रमित होने पर उन्हें क्वारंटाइन कर कार्यालय में कामकाज बंद किया है। इसी प्रकार खंडिया उप स्वास्थ्य केन्द्र पिड़ावा व झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में स्टाफ के संक्रमित होने पर परिसर को सील कर ओपीडी सेवाओं का स्थान बदला था। इसे देखते हुए यहां भी यह निर्णय लिया जाना जरूरी है।
चिकित्साकर्मियों की तबीयत बिगड़ी
इधर, कोरोना संक्रमित परिवारों को गोली दवा वितरित करते समय 4 चिकित्साकर्मियों की तबीयत बिगडऩे से इनका राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में उपचार किया। चिकित्साकर्मी मंसूर अहमद गौरी, जोएब अली, अलताफ अली व गोविन्द राठौर गुरुवार दोपहर को ईमली दरवाजा क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों को दवा वितरित कर रहे थे। तेज गर्मी सेे तापमान अधिक होने व पीपीई किट के कारण पसीने से तरबतर होकर घबराहट होने से चारों की तबीयत बिगड़ गई। इन्हें एम्बूलेंस मंगवाकर अस्पताल ले जाया गया जहां इनका उपचार शुरू किया। शाम को इनकी तबीयत में सुधार बताया गया। राजकीय सैटेलाईट अस्पताल के लैब तकनीशियन सुरेश राठौर की बरड़ी का चबूतरा पर सैम्पलिंग लेते समय गुरुवार शाम का तबीयत बिगड़ गई। जिसका चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो