scriptशुरू हो गया सीसी रोड निर्माण | Started CC road construction | Patrika News

शुरू हो गया सीसी रोड निर्माण

locationझालावाड़Published: Sep 17, 2018 04:42:21 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

आनन-फानन में किया सर्वे

PATRIKA

मच्छरों से परेशान हो रहे लोग

खानपुरञ्चपत्रिका. कस्बे के गुदरी चौराहे स्थित सर्राफा बाजार में रविवार को कई वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार सड़क निर्माण शुरू हो गया। लोगों ने शुक्रवार को विकास अधिकारी का घेराव कर सोमवार तक सड़क निर्माण का अल्टीमेटम देकर धरना प्रदर्शन व चक्काजाम की चेतावनी दी थी। इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने आनन-फानन मे सड़क का सर्वे कर रविवार को निर्माण कार्य शुरू कर दिया, जबकि सर्राफा बाजार में नालियों के पानी के भराव के चलते दुकानदारों का लंबे समय से कारोबार बाधित बना हुआ था।
हिंदी को जानो प्रतियोगिता हुई

अकलेराञ्चपत्रिका. सरड़ा गांव में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे हिंदी पखवाड़े के तहत व्याकरण सम्बंधी हिंदी जानो-पहचानो प्रतियोगिता हुई।

संयोजक दिनेश विश्वकर्मा व अरविंद मेवाड़ा ने बताया कि गांव के कक्षा 6 से 12वीं के 124 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 100 वैकल्पिक प्रश्न दिए। प्रतियोगिता के दौरान केंद्राधीक्षक के रूप में पूनमचंद रुहेला, मुख्य परीक्षा प्रभारी राधेश्याम विश्वकर्मा, वीक्षक रोशन सिंह रुहेला, रामबाबू मेहर, कविता रुहेला व परमानंद मेवाड़ा मौजूद रहे। प्रतिभागियों के समाप्ति पर 18 सितंबर को विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा।
समाज सेवा से आनंद की अनुभूति

झालरापाटनञ्चपत्रिका. फ्रेण्ड्स क्लब के तत्वावधान में रविवार को सरस्वती मूकबघिर विद्यालय में छठा स्थापना दिवस मनाया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मोहनलाल राठौर ने कहा कि समाज सेवा करने से आनंद की अलग ही अनुभूति होती है। विशिष्ठ अतिथि योग शिक्षक नरेन्द्र शर्मा व राजेन्द्र शास्त्री ने कहा कि परोपकार के काम करने से पुण्य लाभ होता है। अध्यक्षता कर रहे नगरपालिका अध्यक्ष अनिल पोरवाल ने कहा कि समाज सेवा के कार्य करने के लिए समय निकालना चाहिए। अध्यक्ष हेदर अली ने बताया कि नीलकमल ऑप्टीकल के सहयोग से आयोजित शिविर में विद्यालय के बच्चों सहित ९० जनो के नेत्र की नि:शुल्क जांच की। डॉ. वाजिद मिर्जा व नावेद खान ने बताया कि इनमें से अधिकांश बच्चो की आंखे कमजोर मिली।
सौरभ पोरवाल, सरंक्षक राजकुमार जैन टिल्लू, सलाहकार विकास शर्मा, कमल सोनी, विजय राठौर, आयुष जैन, अभिषेक शर्मा, बंटी पारेता, जीवन बैरवा ने भी विचार व्यक्त किए। वहीं बच्चों को खेल सामग्री वितरित की।

शिविर में ८० यूनिट रक्तदान
झालरापाटनञ्चपत्रिका. बावड़ी के राजा गणपति महाराज मंडल के तत्वावधान में वार्ड गिन्दौर में रविवार को रक्तदान शिविर लगा।

इसमें ८० यूनिट रक्तदान हुआ। प्रवक्ता सुरेश नामदेव ने बताया कि हर वर्ष यहां पर आयोजित ९ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर लगाया जाता है। दीपू चंदेल, मोनू चौहान, हरि पालीवाल, सहित सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।
कुरीतियां मिटाने पर चर्चा

रायपुरञ्चपत्रिका. अखिल भारतीय कुम्भकार महासंघ की जिला स्तरीय बैठक प्रजापति समाज के मन्दिर पर जिला अध्यक्ष मोहन लाल प्रजापति की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यता अभियान, समाज में कुरीतियों को मिटाने पर विचार विमर्श किया। बैठक में आगर जिला अध्यक्ष सीताराम प्रजापति, बाल मुकुन्द पोटर, भागीरथ अकलेरा, राजेश डग, लक्ष्मीनारायण, रामलाल प्रजापति ने विचार व्यक्त किए। संचालन कंवरलाल प्रजापति और आभार रामबाबू प्रजापति ने प्रकट किया।
‘कांग्रेस की ओर देख रहे हैं लोगÓ

रायपुर. कस्बे में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत रविवार को रैली निकाली। पुलिया से आरामशीन, टंकी मोहल्ला, श्रीराम मन्दिर चौक, हाट चौक, मुख्य बाजार होती हुई निकली रैली डाक बंगला में सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। रैली के दौरान कई स्थानों पर फुलमालाओं और आतिशबाजी कर स्वागत किया।
पीसीसी मेंबर शैलेन्द्र यादव ने कहा कि लोग भाजपा सरकार से परेशान हो गए हैं व कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। एसबीसी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, कांग्रेस नेता नरेश जैन ने सम्बोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता भास्कर जैन, नवीन जैन, हरीश शर्मा, मुकेश पालीवाल, छात्र संघ अध्यक्ष सीपी शर्मा, कन्या महाविद्यालय छात्रा संघ अध्यक्ष धापू सेन, राजेश मण्डलोई, विक्रम सिंह झाला, पार्षद फारूख भाई, शौभाराम गुजर सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
११० रोगियों का रजिस्ट्रेशन

खानपुर. अग्रवाल समाज व सद्गुरू सेवा ट्रस्ट आनन्दपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चांदखेड़ी स्थित मांगलिक भवन में नैत्र चिकित्सा शिविर लगा। इसमें ११० रोगियों का पंजीयन और जांच के बाद ३१ रोगियों का मोतियाङ्क्षबद के ऑॅपरेशन के लिए चयन किया। शेष ७९ रोगियों को दवा व चश्में दिए। चयनित रोगियों को बस द्वारा आनन्दपुर भेजा। महावीर जैन ने बताया कि रोगियों को दवा, लैंस, ऑपरेशन, भोजन, आवास सहित सभी सुविधाएंं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। श्ििावर मे समाज के महावीर कागला, रामेश्वरदयाल सेंटर, पुरषोत्तम अग्रवाल, विमल जैन, आशीष जैन सहित लोगों ने रोगियों को सहयोग प्रदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो