script

फिर अटक गया गढ़ संग्रहालय का लोकार्पण

locationझालावाड़Published: Mar 11, 2019 06:03:56 pm

Submitted by:

jitendra jakiy

-फिर गिर गई आचार संहिता की गाज, समय पर नहीं चेता विभाग, -द्वार पर लगाए बेरिकेट्स, अब दो माह बाद का फिर इंतजार

Stuck again, open the mausoleum of the museum

फिर अटक गया गढ़ संग्रहालय का लोकार्पण

फिर अटक गया गढ़ संग्रहालय का लोकार्पण
-फिर गिर गई आचार संहिता की गाज, समय पर नहीं चेता विभाग,
-द्वार पर लगाए बेरिकेट्स, अब दो माह बाद का फिर इंतजार
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. करीब पांच करोड़ की लागत से सजा संवरे गढ़ भवन संग्रहालय के लोकार्पण पर फिर से आचार संहिता की गाज गिर गई। गढ़ भवन करीब पांच माह से लोकार्पण के इंतजार की बाट जो रहा है। विधानसभा चुनाव के पहले ही इसका सौंदर्यकरण व जीर्णोद्वार का काम पूरा होकर इसे सजा, संवरा दिया था लेकिन इसके लोकार्पण से पहले ही 6 अक्टूबर 2018 को चुनाव की आचार संहिता लग जाने से यह जनता को समर्पित नही हो सका। करीब पांच माह होने के बाद भी इसका लोकार्पण नही हुआ। इस बार फिर से रविवार से लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग जाने से अब इसके लोकार्पण का काम मई के बाद ही हो सकेगा। देशी व विदेशी पर्यटकों को इस खूबसूरत धरोहर के दर्शन के लिए फिर से महिनों का इंतजार करना पड़ेगा। गढ़ भवन मेंं पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से राजकीय संग्रहालय संचालित किया जाएगा। वर्तमान में संग्रहालय के नामों व अन्य सूचना व जानकारी के बोर्डो पर व नवनिर्मित टिकट घर की खिड़की आदि को अखबार से लपेट कर ढक रखा है। वहीं सोमवार से इसके द्वार पर भी बेरिकेट्स लगा दिए गए है।
-अब तो चुनाव बाद ही हो सकेगा
इस सम्बंध में राजकीय पुरातत्व व संग्रहालय, झालावाड़ के संग्रहालयध्यक्ष महेंद्र कुमार का कहना है कि हमने लोकार्पण के लिए फाइल भेज रखी है। गढ़ भवन संग्रहालय पूरी तरह जनता को समर्पित के लिए तैयार है। पहले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाने के कारण लोकार्पण नही हो सका था। हमने इसकी पूरी फाइल निदेशालय में भेज रखी है। लोकार्पण कार्यक्रम निदेशालय स्तर पर से ही तैयार होगा। अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है इसलिए अब तो चुनाव बाद ही यह शुरु हो सकेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो