शुक्रवार की सुबह वह स्कूल गई थी लेकिन दोपहर करीब 1.30 बजे स्कूल प्रशासन ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से स्कूल की साफ सफाई का काम शुरू करवाया। पिता का कहना है कि उसकी पुत्री भी सफाई कर रही थी तभी उसको एक सांप ने ऊंगली में डंस लिया। सांप के डसने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर उसको नजदीक ही कर्माखेडी गांव में देवता के यहां ढोक लगाके सुनेल अस्पताल लेकर गए।
लेकिन उसकी हालत ज्यादा खराब होने के कारण वहा से झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन झालावाड़ अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखवाया। शनिवार को सुबह परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।