5 लाख रुपये नगदी व चांदी के आभूषण पर किया हाथ साफ पिड़ावा नगर में दलेलपुरा महोल्ला में एक साथ दो सगे भाइयों के मकानों को चोरों ने निशाना बनाते हुए 5 लाख रुपए की नगदी व चांदी आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। कन्हैयालाल माली (50) निवासी दलेलपुरा ने बताया कि शनिवार रात को परिवार के साथ शादी में गए हुए थे। उसके और बड़े भाई बाबूलाल (52) के घरों पर ताले लगे हुए थे। रविवार तड़के लगभग 5 बजे घर आये तो घर का सभी सामान भिखरा हुआ देख कर होश उड़ गए। बिखरे हुए सामान को देखा तो वहां रखें हुए 3 लाख रुपये की नगदी भी चोर ले उड़े। वही मेरे बड़े भाई के यहां भी चोरो ने 2 लाख रुपये की नगदी व चांदी के आभूषण चुरा ले गए। पुलिस ने दोनों भाइयों के घरों का मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।