scriptविद्यार्थियों के चेहरे का उड़ेगा रंग, परीक्षाओं के बीच होली-धुलंडी | Students' face will emerge in color Holi Dhoolandi among examinations | Patrika News

विद्यार्थियों के चेहरे का उड़ेगा रंग, परीक्षाओं के बीच होली-धुलंडी

locationझालावाड़Published: Feb 12, 2019 03:34:10 pm

Submitted by:

arun tripathi

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से होंगी शुरू

PARIKASHA

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से होंगी शुरू

सुनेल. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के बीच होली व धुलंडी का त्यौहार आएगा। इससे ज्यादातर विद्यार्थी होली व धुलंडी खुलकर नहीं मना पाएंगे।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी। जिसमें उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं 7 मार्च सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे और माध्यमिक कक्षा की परीक्षाएं 14 मार्च सुबह 8.30 से 11.45 बजे शुरू होंगी। उसके बाद अप्रेल माह में कक्षा 9 वीं व 11 वीं की परीक्षाएं होंगी, जिसका कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है।
परीक्षा कार्यक्रम
7 मार्च अंग्रेजी अनिवार्य, 8 मार्च आईटी और प्रोग्रामिंग, 9 मार्च हिन्दी अनिवार्य, 10 मार्च रविवार अवकाश, 11 मार्च राजनीति विज्ञान, लेखाशास्त्र, भैतिक विज्ञान, 12 मार्च समाज शास्त्र, भूविज्ञान, कृषि विज्ञान, 13 मार्च भूगोल, व्यवसाय अध्ययन, 14 मार्च शारीरिक शिक्षा, 15 मार्च इतिहास, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान, 16 मार्च लोक प्रशासन 17 मार्च रविवार अवकाश, 18 मार्च अंग्रेजी साहित्य, 19 मार्च अर्थशास्त्र, शीघ्रलिपि-हिन्दी, अंग्रेजी, कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान,20मार्च होलिका दहन अवकाश, 21 मार्च धुलंडी अवकाश, 22 मार्च कंठ संगीत, नृत्य कत्थक, वाद्य संगीत, 23 मार्च गणित, टंकण लिपि-हिन्दी (टंकण सुबह 9 बजे से) 24 मार्च रविवार अवकाश, 25 मार्च पर्यावरण विज्ञान, 26 मार्च हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंघी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, टंकण लिपि-अंग्रेजी, टंकण की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी। 27 मार्च अंतराल, 28 मार्च संस्कृत साहित्य, 29 मार्च गृह विज्ञान, 30 मार्च चित्रकला, 31 मार्च रविवार अवकाश, 01 अप्रेल मनोविज्ञान, 02 अप्रेल दर्शनशास्त्र परीक्षाएं होगी। बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
माध्यमिक कक्षा का परीक्षा कार्यक्रम
14 मार्च अंग्रेजी, 15 मार्च अंतराल, 16 मार्च हिन्दी, 17 मार्च रविवार अवकाश, 18 मार्च तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी 19 मार्च अंतराल, 20 मार्च होलिका दहन अवकाश 21मार्च धुलंडी अवकाश, 22 मार्च गणित, 23 मार्च अंतराल, 24 मार्च रविवार अवकाश, 25 मार्च विज्ञान, 26 मार्च अंतराल, 27 मार्च सामाजिक विज्ञान परीक्षाएं होगी।
विशेषज्ञों ने विषय का महत्व समझाया
झालरापाटन. राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में सोमवार को टिवनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। एन आई टी सूरतकल से आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ. डी चक्रवर्ती ने रसायन शास्त्र, डॉ. अजहोनी, डॉ. प्रशंात ने सिविल, डॉ. ए कार्तिककेयन, प्रोफेसर अश्विनी चतुर्वेदी ने इलेक्ट्रिीकल्स, डॉ. सौरभ चंद्राकर, डॉ. रविकिरण कादोली, डॉ. न्यानासेकरन ने मेकेनिकल, डॉ. भावना रूद्रा, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. जयधर, डॉ. नगमा पाटिल, डॉ. किरण ने सूचना एवं प्रोधोगिकी, डॉ. प्रभू, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. कृष्णमूर्ति ने इलेक्ट्रोनिक्स, प्रोफेसर सान्थिथिलागम, डॉ. बसावराज तलवार ने कम्प्यूटर सांइस के बारे में जानकारियां दी।
पर्यावरण के प्रति चिंता जरूरी
झालरापाटन. राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सिविल विभाग के तत्वावधान में पर्यावरण पर कार्यशाला आयोजित की गई। एल डी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय अहमदाबाद के सहायक प्राध्यापक उत्कृर्ष निगम ने कहा कि हमारे देश में तेजी से प्रदूषण फैल रहा है। हमें पर्यावरण के प्रति चिंता रखते हुए इसमें सुधार के लिए सजग रहना है। उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में भी बताया। कार्यक्रम समन्वयक गणेश निंबार्क, एन आई टी के सूरतकल के प्रोफेसर एजीहोनी डॉ. प्रशांत, विभागाध्यक्ष रजनीश शर्मा ने सिविल विषय के बारे में बताते हुए तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता के बारे में समझाया।
गुर्जर समाज की बैठक में आंदोलन पर चर्चा
मनोहरथाना. प्रदेश में चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन के तहत मनोहरथाना में गुर्जर समाज की बैठक हुई। आरक्षण आन्दोलन संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर उर्फ पिंकू गूर्जर ने बताया कि बैठक में एक राय होकर आन्दोलन का समर्थन देने की घोषणा की। बैठक में राजस्थान गुर्जर महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष रामचन्द्र गुर्जर, देवनारायण सेवा समिति मनोहरथाना के अध्यक्ष युवराज गुर्जर सहित कई लोगों ने भाग लिया।
स्कूल से खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की मांग
चौमहला. गंगधार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर खेल मैदान में हो रहे अतिक्रमण को हटाने व इसका सीमा ज्ञान करवाने की मांग की। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने ज्ञापन में लिखा कि विद्यालय के खेल मैदान के लिए गंगधार मालपुरा बाजार के नाले के पास 4 बीघा 8 बिस्वा जमीन आवंटित की गई थी। इस भूमि में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। उन्होंने इस भूमि से अतिक्रमण हटाने व सीमा ज्ञान करवाने की मांग की।
नालियां व बीपीएल कार्ड बनाने की मांग
भवानीमंडी. भारतीय किसान संघ ने उपखंड अधिकारी कमल सिंह यादव को ज्ञापन देकर कुण्डीखेड़ा व मांडवी में पक्का रास्ता व नालियां बनाने, पुराने मकानों के पटटे बनाने, बीपीएल कार्ड, पानी की टंकी गांव के सरकारी नल आदि बनाने की मांग की।
प्रतिभा खोज समारोह 14 पौद्दार स्कूल में
भवानीमंडी. राजस्थान राज्य स्काउड गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान मे 14 फरवरी को युवा सांस्कृतिक प्रतिभा ब्लाक स्तरीय खोज समारोह आयोजित होगा। सचिव शिवनारायण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम 14 फरवरी को सेठ आनन्दीलाल पौद्दार उच्च माध्यमिक सुबह 10 बजे होगा। इस दौरान नृत्य गायन, गायन पेटिंग, आशुभाषण, वाद्ययंत्र वादन सहित 16 सांस्कृतिक प्रतियोताएं आयोजित होंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो