scriptकिसानों को जमाबंदी के प्रमाण-पत्र सौंपे | Submit the Certificate of Settlement to Farmers | Patrika News
झालावाड़

किसानों को जमाबंदी के प्रमाण-पत्र सौंपे

न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित

झालावाड़May 04, 2018 / 04:07 pm

arun tripathi

court

Submit the Certificate of Settlement to Farmers

खानपुर पत्रिका. संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर ने गुरुवार को गांव कंवरपुरा में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में शिरकत की। इस दौरान किसानों को जमाबन्दियां व प्रमाण पत्र सौंपे। बिलासरा निवासी किसान छीतरलाल नागर का नाम दुरूस्त कर सीताराम किया। गांवों में अतिक्रमण चिह्नित किए। रास्तों के विवाद व राजस्व संबंधी मामलों का निस्ताण किया। श्ििावर में उपखंड अधिकारी डॉ. भास्कर विश्नोई, सरपंच रामेश्वर नागर सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आवर. अटल सेवा केंद्र पर न्याय आपके द्वार के तहत लोक अदालत उपखंड अधिकारी राकेश मीणा की उपस्थिति में हुई। भीमनी निवासी मान सिंह पुत्र कान सिंह के पिता का नाम करण सिंह चल रहा था, इसे बदलाया। वहीं राजस्व विभाग ने 40 अंतराल नकलें, 56 शुद्धि पत्र, 12 पंचायत ने 10 आवासीय पट्टे जारी किए। शिविर में तहसीलदार मनमोहन गुप्ता, विकास अधिकारी कैलाश मीणा, सरपंच धीरप सिंह कानूनगो, विधायक रामचंद्र सुनहरीवाल ने भी भाग लिया।
रटलाई. ग्राम पंचायत झीकडिय़ा में गुरुवार को राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत न्याय आपके द्वार का आयोजन किया।। झीकडिया में रास्ते का विवाद सुलझाया, वहीं राआउमावि के मैदान के लिए जमीन भामाशाह द्वारा देने के लिए निर्देश दिए। संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर, उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चंद रैगर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष इन्द्रसिंह गुर्जर, भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य सुजान सिंह, पूर्व उपप्रधान रायसिंह लोधा आदि मौजूद रहे।
चौमहला. अटल सेवा केंद्र कुंडला में विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल व उपखण्ड अधिकारी चंदन दुबे की अध्यक्षता में लोग अदालत लगी।
नामांतरण 18 4, राजस्व नकली 226 , सीमाज्ञान, नए ग्राम के आवेदन 1 एवं अन्य 36 2 आवेदनों का निस्तारण किया। तहसीलदार गंगधार सुरेश चंद, पुलिस उप अधीक्षक भंवर सिंह शेखावत, विकास अधिकारी पंचायत समिति डग सविता राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम जैन आदि उपस्थित रहे
मनोहरथाना. पंचायत जावर के अटल सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण राजस्व से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए उमड़ पड़े। सरपंच राजाराम भील ने बताया कि शिविर में लम्बित चल रहे राजस्व खातों के 60 इन्तकाल खोले। उपखण्ड अधिकारी केशव मीणा, विकास अधिकारी संजय गोयल, नायब तहसीलदार एसएन गुप्ता, सहित सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधिगण ने ग्रामीणों का सहयोग किया।

Home / Jhalawar / किसानों को जमाबंदी के प्रमाण-पत्र सौंपे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो