scriptTake information of adulteration, take 51 thousand rupees, from the ne | मिलावट की सूचना दो 51 हजार रुपए लो, नए साल से फिर चलेगा शुद्ध के लिए युद्ध | Patrika News

मिलावट की सूचना दो 51 हजार रुपए लो, नए साल से फिर चलेगा शुद्ध के लिए युद्ध

locationझालावाड़Published: Dec 27, 2021 07:16:35 pm

- स्वास्थ्य से खिलवाड करने वालों पर होगी सख्त होगी कार्रवाई
-अब 90 दिन में सैम्पल का होगा फैसला

मिलावट की सूचना दो 51 हजार रुपए लो, नए साल से फिर चलेगा शुद्ध के लिए युद्ध
Kovid 19 Vaccination...झालावाड़ जिले में 1.19 लाख बच्चों को लगेंगे टीके,Kovid 19 Vaccination...झालावाड़ जिले में 1.19 लाख बच्चों को लगेंगे टीके,मिलावट की सूचना दो 51 हजार रुपए लो, नए साल से फिर चलेगा शुद्ध के लिए युद्ध
झालावाड़. 1 जनवरी से 31 मार्च तक प्रदेश में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलाया जाएगा। इस पूरे अभियान की अगुवाई जिला कलक्टर करेंगे। अभियान के लिएजिला स्तरीय व उपखण्ड स्तरीय कमेटियों का गठन कार्य प्रक्रियाधीन है। अभियान में कार्य करने वाली कमेटी में छ: विभाग कार्य करेगे जिसमें जिला प्रशासन,पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, रसद विभाग, बांट माप.तौल एवं डेयरी विभाग संयुक्त रुप से कार्यवाही करेंगे।संयुक्त कार्रवाई के अन्तर्गत जॉच दल में उपखण्ड अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षकए पुलिस निरीक्षक, तहसीलदार, उपखण्ड विकास अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विधि माप विज्ञान अधिकारी और डेयरी प्रतिनिधी शामिल होगे। सीएमएचओ डा. साजिद खान बताया कि राज्य सरकार की ओर से अभियान के संचालन के लिए जिला स्तरीय प्रबंधन समितिए जांच दल का गठन किया गया है। अभियान के तहत दूध, मावा, पनीर व अन्य दुग्ध उत्पादए आटा, बेसन, खाद्य तेल व घी की जांच की जाएगी। वहीं सूखे मेवेए, मसालों और बाट व माप की जांच भी की जाएगी। निरोगी राजस्थान अभियान तहत मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ खान ने बताया कि अभियान की अवधि में मिलावटी खाद्य वस्तुएं बनाने वालों की सूचना देने वालों को सूचना सही पाए जाने पर 51000 रुपएकी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस राशि का वितरण जिला कलक्टर के द्वारा फूड टेस्टिंग लैब की सूचना के बाद निष्कर्ष प्रमाणित करते हुए दिया जाएगा। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह भी बताया कि मिलावट करने वालो की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 07432.230009 पर सूचित करें सकते है। जिसमें सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जावेगा। जिला स्तरीय प्रबंधन समिति द्वारा जिले के खाद्य पदार्थ उत्पाकए बडे थोक विक्रेता एव खुदरा विक्रेता चिन्हित किए जाएंगेए जहां मिलावट की संभावना अधिक रहती है। वहीं समिति द्वारा अभियान की समीक्षा की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.