scriptपर्यावरण प्रेमी से प्रेरणा लेकर ग्राम पंचायत हरिगढ ने लगाए बंजर चरागाह भूमि पर पौधे | Taking inspiration from environment lovers, now Gram Panchayat Harigar | Patrika News

पर्यावरण प्रेमी से प्रेरणा लेकर ग्राम पंचायत हरिगढ ने लगाए बंजर चरागाह भूमि पर पौधे

locationझालावाड़Published: Dec 28, 2019 06:59:56 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

ग्राम पँचायत हरिगढ़ द्वारा बंजर चारागाह भूमि पर पौधारोपण एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें समस्त पँचायत समिति के 38 पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों समेत कर्मचारियों ने भाग लेकर नरेगा श्रमिकों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में अपना योगदान दिया । गौरतलब है कि ग्राम पंचायत ने हरिगढ़ के पर्यावरण प्रेमी धनराज राठौर से प्रेरणा लेते हुए

Taking inspiration from environment lovers, now Gram Panchayat Harigar

पर्यावरण प्रेमी से प्रेरणा लेकर ग्राम पंचायत हरिगढ ने लगाए बंजर चरागाह भूमि पर पौधे

गोविन्द शर्मा रिपोर्ट
भीमसागर । ग्राम पँचायत हरिगढ़ द्वारा बंजर चारागाह भूमि पर पौधारोपण एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें समस्त पँचायत समिति के 38 पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों समेत कर्मचारियों ने भाग लेकर नरेगा श्रमिकों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में अपना योगदान दिया । गौरतलब है कि ग्राम पंचायत ने हरिगढ़ के पर्यावरण प्रेमी धनराज राठौर से प्रेरणा लेते हुए उनके द्वारा चरागाह भूमि को हरा -भरा बनाने कार्य किया जा रहा है उसके पास ही बंजर भूमि पर अब पँचायत हरियाली विकसित करने का कार्य करवा रही है ।कार्यक्रम की शुरुआत में पँचायत प्रशासन ने पर्यावरण प्रेमी एवं उनके पिता का सांफ़ा बंधवा कर सम्मान किया । इस दौरान एसडीएम प्रमोद सिंधव, तहसीलदार भावना सिंह, समेत अन्य अधिकारी मंच पर मौजूद रहे । खानपुर बीडीईओ सुधीर पाठक ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी से प्रेरणा लेते हुए पँचायत प्रशासन ने शेष चारागाह भूमि पर पौधारोपण एवं श्रमदान कार्य की शुरुआत की गई है इस दौरान 100 पौधे आज लगाएं उनका मूल्यांकन पर्यावरण प्रेमी के द्वारा करवाया गया है । इस कार्यक्रम की तहसील स्तरीय शुरुआत हरिगढ़ से हुई है अगली कड़ी में जिन-जिन पंचायतों में चारागाह भूमि है उन पर पौधरोपण करवाया जाएगा । इस दौरान कार्यक्रम में सहायक बीडीईओ बद्रीलाल मीणा, पँचायत प्रसार अधिकारी रामबिलास मीणा, रामहेतार मेघवाल, जितेश शर्मा, उमाशंकर नागर, ग्राम विकास अधिकारी शबनम परवेज, भेरूलाल वर्मा, रमेशचंद नागर, गजेन्द्र गोस्वामी, चौथमल सेन, समेत नरेगा श्रमिकों ने अपना योगदान देकर पौधारोपण कार्यक्रम कर करीब 100 पौधें लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया ।
स्मृति में पौधें लगाकर दिया पर्यावरण बचाने संदेश

भीमसागर । सारोला क्षेत्र धानोदाकलां पँचायत के गांव ग्राम बरेडी अनूठी पहल करते हुए वनरक्षक रामस्वरूप गुर्जर ने अपने परिवार के साथ मिलकर स्वर्गीय श्रीमति जसोदा बाई की स्मृति में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बरेडी में 21 छायादार वृक्ष ट्री गार्ड सहित लगाएं और उनका जीवन पर्यंत देखभाल करने का संकल्प लिया साथ ही पर्यावरण बचाओ के संदर्भ में आगंतुक मेहमानो व नगर वासियों को पर्यावरण बचाओ के के लिए प्रेरित किया पौधे लगाने वालों में बलराम अध्यापक, उदल गुर्जर,रामस्वरूप, धन्नालाल, सोनू,गगन,रामकुमार गुर्जर,आदि मौजूद रहे |

मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
भीमसागर । पँचायत राज चुनावों को लेकर खानपुर उपखण्ड क्षेत्र के मतदान केंद्रों का शुक्रवार को निरीक्षण एसडीएम प्रमोद सिधव, तहसीलदार राजेन्द्र मीणा ने किया । इस दौरान उन्होंने गाडरवाड़ा नूरजी, मोड़ी भीमसागर, धानोदाकलां, मऊ बोरदा समेत अन्य मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जाजया लेकर खामियों को दूर करने के दिशा निर्देश सम्बंधित ग्राम पँचायत विकास अधिकारी एवं बीएलओ को निर्देश दिए |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो