scriptमर्जी के खिलाफ शादी तय की तो किशोरी ने फंदा लगाया | Teenager stigmatized when marriage was decided against merit | Patrika News

मर्जी के खिलाफ शादी तय की तो किशोरी ने फंदा लगाया

locationझालावाड़Published: Apr 25, 2019 09:46:48 pm

Submitted by:

arun tripathi

दुखद हादसा

SUNEL

दुखद हादसा

सुनेल. मर्जी के खिलाफ शादी तय होने से नाराज झालावाड़ जिले के छोटी ताल गांव निवासी किशोरी ने बुधवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि मृतका के पिता राजू सेन ने बताया कि परिजन खेत पर थे, घर में पुत्री अन्नू (17) अकेली थी। इस दौरान उसने कमरे की छत के कड़े से चुनरी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट मिला है।
मर्जी के खिलाफ की जा रही थी शादी
बालिका के पास से सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है कि माता-पिता द्वारा उसकी मर्जी के खिलाफ शादी का रिश्ता तय करने से वह कदम उठा रही है। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव सीएचसी पहुंचाया, जहां पोटस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
–दो साल पहले छोड़ दी थी पढ़ाई
अन्नू ने आठवीं तक पढ़ाई की है। दो वर्ष पहले ही पढ़ाई छोड़ दी थी। परिजन रटलाई क्षेत्र में उसका रिश्ता तय करना चाह रहे थे।
–ऐसा घातक कदम न उठाएं बच्चे
चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक दुलीचन्द लोधा ने बताया कि कोई भी बालक व बालिका जो बाल विवाह या शादी से जुड़ी किसी भी परेशानी के लिए चाइल्ड लाइन के हैल्प नंबर 1098 या 9784704111 नंबर पर कॉल कर बता सकते हैं। बताने वाली की पहचान उजागर किए बिना बालक व बालिका को पूरा संरक्षण दिया जाता है।
–कोई भी नाबालिग बालक-बालिका जो किसी भी प्रकार की परेशानी में रहता है तो वह अपने निकटतम पुलिस स्टेशन या चाइल्ड लाइन के नंबर पर फोन लगाकर सहायता ले सकते हैं। बच्चों के बालिग होने तक उनको संरक्षण देकर पढ़ाई की व्यवस्था की जाती है।
मुकेश उपाध्याय, अध्यक्ष बालकल्याण समिति, झालावाड़
–एक्सपर्ट टॉक
बच्चों को विश्वास में लेकर ही कोई भी काम करना चाहिए। उनसे भी पूछना चाहिए, कि हम ऐसा कर रहे है, अगर कोई भी बालक-बालिका किसी भी प्रकार के रिश्ते से मना करता है तो परिजनों को बैठकर उसका समाधान निकालना चाहिए, ताकि समाज में कोई भी बच्चा ऐसा कदम नहीं उठा उठाएं। बालिका अपने भविष्य के प्रति पूर्व की अपेक्षा ज्यादा जागरूक हो गई है। उनकी राय भी लेनी चाहिए।
जीके मालवीय, समाजशास्त्री, झालावाड़

वैन से टकराया ट्रैक्टर दो टुकड़े हुआ, दो जने घायल
बकानी ञ्च पत्रिका. कोटा-भोपाल मेगा हाइवे 8 9 पर मोलक्या खूर्द गांव में मोड़ पर गुरुवार सुबह साढ़े 4 बजे वैन और ट्रैक्टर में भिडं़त हो गई। हादसे में वैन चालक दो व्यक्तियों के चोंट आई, जिनका अस्पताल में उपचार कराया। घाटोली थाना निवासी जगदीश पुत्र श्रीलाल लोधा और झिकडिय़ा निवासी कमल रेदास पुत्र देवीलाल जगपुरा गांव से शादी समारोह से आ रहे थे, वहीं निपानिया दल्ला निवासी हेमराज रूहेला टै्रक्टर लेकर जा रहा था। मोलक्या खूर्द गांव के अंधे मोड़ पर दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत 108 एम्बुलेन्स की मदद से वैन में सवार दोनों घायलों को बकानी अस्पातल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।
वैन से टकराया ट्रैक्टर दो टुकड़े हुआ, दो जने घायल
बकानी ञ्च पत्रिका. कोटा-भोपाल मेगा हाइवे 8 9 पर मोलक्या खूर्द गांव में मोड़ पर गुरुवार सुबह साढ़े 4 बजे वैन और ट्रैक्टर में भिडं़त हो गई। हादसे में वैन चालक दो व्यक्तियों के चोंट आई, जिनका अस्पताल में उपचार कराया। घाटोली थाना निवासी जगदीश पुत्र श्रीलाल लोधा और झिकडिय़ा निवासी कमल रेदास पुत्र देवीलाल जगपुरा गांव से शादी समारोह से आ रहे थे, वहीं निपानिया दल्ला निवासी हेमराज रूहेला टै्रक्टर लेकर जा रहा था। मोलक्या खूर्द गांव के अंधे मोड़ पर दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत 108 एम्बुलेन्स की मदद से वैन में सवार दोनों घायलों को बकानी अस्पातल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।
मेगा हाइवे पर स्पीड ब्रेकर नजर नहीं आने से बाइक सवार घायल
भवानीमंडी ञ्च पत्रिका. सुकेत-भवानीमंडी-डग मेगा हाइवे पर बनाए जा रहे स्पीड ब्रेकर से गिरकर बाइक सवार घायल हो गया। ग्राम पंचायत आवर के देवगढ़ गांव निवासी गौतम पुत्र मुन्नालाल गुरुवार को हाथिया गोढ़ से केरोसिन लेकर पगारिया आ रहा था। इसी बीच पगारिया से पूर्व ही अचानक स्पीड ब्रेकर सामने आ गया। इससे बाइक असंतुलित हो गई और वह गिर गया। उसके सिर व हाथों में गंभीर चोट आई। उसे ग्रामीणों की सहायता से भवानीमंडी सीएचसी लाया गया, जहां उसे भर्ती कर किया। बीते एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक लोग स्पीड ब्रेकर पर सफेद पट्टी नहीं होने से दूर से नजर नहीं आने से गिरकर घायल हो चुके हैं।
चोरी के आरोप में दो जन
े पकड़े, बाइक बरामद
झालावाड़. पुलिस की ओर से लोक सभा चुनाव के तहत दुपहिया वाहन चोरी रोकने के लिए जिला स्तर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में दो युवकों को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की। जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंन्दनदान बाहर, वृत्ताधिकारी अतुल साहू व कोतवाली के वृत निरीक्षक हेमन्त गौतम की अगुवाई में टीम ने गुरुवार को दुपहिया वाहन चोर झालरापाटन के चुंगी नाका बायपास रोड निवासी बबलू अब्बासी व कुणाल उर्फ कन्हैया उर्फ कान्हा को नाकाबंदी के दौरान पकड़ा। युवकों से अन्य वाहनों का अनुसंधान जारी है।टीम में हैड कानिस्टेबल बाबूलाल, कन्हैयालाल कानिस्टेबल राजेश स्वामी, रामरतन, श्री सत्यवीर, विश्वनाथ, प्रमोद, नाथूलाल, नितेश, श्यामलाल और सुभाष शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो