झालावाड़

बारिश ने बिगाड़ी राह, क्षतिग्रस्त सड़कों पर चलना हुआ दूभर

-पानी की उचित निकासी नही

झालावाड़Aug 18, 2019 / 06:09 pm

jitendra jakiy

बारिश ने बिगाड़ी राह, क्षतिग्रस्त सड़कों पर चलना हुआ दूभर

बारिश ने बिगाड़ी राह, क्षतिग्रस्त सड़कों पर चलना हुआ दूभर
-पानी की उचित निकासी नही
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. जिले में लगातार बारिश के बाद सड़कों की हालत खराब हो गई है। क्षतिग्रस्त सड़कों पर अब पैदल चलना भी दूभर हो गया है। शहर में आवासन मंडल कॉलोनी, कालीदास कॉलोनी, मंगलपुरा, जवाहर कॉलोनी, बड़ा बाजार, राड़ी के बालाजी रोड़, खडिय़ा कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी, कपिलवस्तु कॉलोनी, संजय कॉलोनी सहित कई स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर बड़े बड़े गड्ढें हो गए। इस गढड़़ों में भरे बारिश के बीच निकलते वाहनों से पानी के छींटे राह चलते लोगों को लगते है।
-बारिश के पानी की निकासी नही
वहीं शहर के कई मोहल्लों में बारिश के पानी की उचित निकासी नही होने से घरों के बाहर भरे पानी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कालीदास कॉलोनी निवासी कमलकांत मित्तल ने बताया कि पानी की उचित निकासी के लिए कई बार नगर परिषद में शिकायत की गई लेकिन कोई हल नही निकला। बारिश के दौरान शहर के खानपुर मार्ग पर स्थित मेगा हाई वे पर भी गहरे गड्ढे हो गए जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कालीसिंध नदी की मुडेंरी की छोटी पुलिया भी नदी के उफान से क्षतिग्रस्त हो गई।

Home / Jhalawar / बारिश ने बिगाड़ी राह, क्षतिग्रस्त सड़कों पर चलना हुआ दूभर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.