झालावाड़

बिलपास करने के सरपंच मांग रहा था 35 हजार,अब रहना पड़ेगा सलाखों के पीछे

 
– सत्यापन होने के बाद की कार्रवाई

झालावाड़Oct 01, 2022 / 09:59 pm

harisingh gurjar

बिलपास करने के सरपंच मांग रहा था 35 हजार,अब रहना पड़ेगा सलाखों के पीछे


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ न्यूज, सरपंच ट्रेप न्यूज, भवानीमंडी न्यूज, झालावाड़ टॉप न्यूज

झालावाड़़.एसीबी कोटा ने भवानीमंडी पंस के ग्राम पंचायत नारायणखेडा के तत्कालीन सरपंच बजरंग लाल मेहर के खिलाफ शनिवार को एसीबी कोर्ट में चालान पेश किया।जहंा से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी महेश कुमावत निवासी वसुन्धरा कॉलोनी भवानीमंडी ने एसीबी झालावाड़ में शिकायत दी थी जिसमें बताया कि भवानीमंडी पंस. के नारायणखेडा के गांव निपानिया उदा के स्कूल की बाउंड्रीवाल बनाने का ठेका मुझे10 लाख रुपए में दिया। मेरे द्वारा किए गए कार्य के बिलों को पास करने के लिए सरपंच बजरंगलाल मेहर ने 35 हजार रुपए की मांग की। मैं सरपंच को रिश्वत देना नहीं चाहता था, इस पर मैंने एसीबी में शिकायत दी। दौराने सत्यापन रिश्वत की मांग की पुष्टि होने पर मेहर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसकी जांच पुलिस निरीक्षक चन्द्र कंवर द्वारा की गई। संपूर्ण अनुसंधान में आरोपी के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाए जाने पर शनिवार को कोर्ट में चालान पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, चार घायल

झालावाड़.कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात को दो पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। झगड़े में चार लोगों के चोटें आई।
कोतवाली सीआई चन्द्रज्योति शर्मा ने बताया कि लुहारिया ढंाणी गांव में शनिवार रात को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। पुलिस ने मौक पर जाकर शांत करवाया। पायली हाल लुहारियां ढांणी निवासी राधेश्याम गुर्जर ने दी रिपोर्ट में बताया कि सत्यनारायण,मोहन आदि बात कर आपस में बात कर रहे थे, तभी वहां बाबूलाल रैबारी ने झगड़ा कर दिया। हम उठकर जाने लगे तो वहां रामचरण, मुकेश, आत्माराम, मांगीलाल व 4-5 अन्य ने हमारे साथ मारपीट कर दी इससे हमारे चोटें आई। वहीं दूसरे पक्ष के महेन्द्र रैबारी ने दी रिपोर्ट में बताया कि मेरे काका बाबूलाल ने मुझे बताया कि मुझे व मेरे लड़के अनिल को मारने के लिए किशोर व सौदान गुर्जर दोनों मारने के लिए आमदा हो गए, हम समझाने के लिए किशोर के घर के वहां गए तो किशोर, राधेश्याम,सौदान व अखेराज, रामनारायण आदि ने मारपीट की इससे चोटें आई। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज जांच शुरु कर दी। मारपीट में घायलों को एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। रात को ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता पहुंचा इसके बाद चिकित्सालय में भी पुलिस तैनात करनी पड़ी।

बिजली शाखा के कर्मचारी के साथ मारपीट, मामला दर्ज

झालावाड़.शहर के वार्ड दो में नगर परिषद के बिजली शाखा के कर्मचारी के साथ मारपीट करने के मामले में कोतवाली में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज हुआ।
सीआई चन्द्रज्योति शर्मा ने बताया कि वार्ड दो में पार्षद के साथ नगर परिषद की बिजली शाखा का कर्मचारी दिनेश राजकार्य के लिए गया था, जहां उसके साथ शौयब, नदीम ,सोयल व दो अन्य महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

140 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

झालावाड़.कोतवाली पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कोतवाली सीआई चन्द्रज्योति शर्मा ने बताया कि खंडिया चौराहे नाकाबंदी के दौरान मोटर साइकिल पर आए तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लग। उन्हे रुकवाकर तलाशी ली तो उनके पास से 140 ग्राम स्मैक मिली। इस मामले में
नन्दकिशोर निवासी पुरानी खोली, भगवानसिह निवासी गरडा थाना भालता, राशिद निवासी पीलखाना तबेला रोड को गिरफ्तार कर एनडीपीएस में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही।

Home / Jhalawar / बिलपास करने के सरपंच मांग रहा था 35 हजार,अब रहना पड़ेगा सलाखों के पीछे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.