scriptव्यापारियों ने घर पर ही चला रखी मंडी | The traders kept the market running at home | Patrika News
झालावाड़

व्यापारियों ने घर पर ही चला रखी मंडी

सारोलाकलां. कस्बे में लंबे समय से जिंस की खरीद फरोख्त बाजार में होने से इन दिनों सीजन में भी गौण मण्डी परिसर वीरान पड़ा हुआ है। यहां पुलिस थाने के सामने स्थित कृषि उपज गौण मण्डी में समिति का कोई भी सरकारी कर्मचारी कार्यरत नहीं होने से व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों पर कृषि जिन्सों की […]

झालावाड़Nov 06, 2024 / 11:01 pm

jagdish paraliya

  • सारोला कलां. कस्बे में लंबे समय से जिंस की खरीद फरोख्त बाजार में होने से इन दिनों सीजन में भी गौण मण्डी परिसर वीरान पड़ा हुआ है। यहां पुलिस थाने के सामने स्थित कृषि उपज गौण मण्डी में समिति का कोई भी सरकारी कर्मचारी कार्यरत नहीं होने से व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों पर कृषि जिन्सों की खरीद फरोख्त की जा रही है।
सारोलाकलां. कस्बे में लंबे समय से जिंस की खरीद फरोख्त बाजार में होने से इन दिनों सीजन में भी गौण मण्डी परिसर वीरान पड़ा हुआ है। यहां पुलिस थाने के सामने स्थित कृषि उपज गौण मण्डी में समिति का कोई भी सरकारी कर्मचारी कार्यरत नहीं होने से व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों पर कृषि जिन्सों की खरीद फरोख्त की जा रही है। इससे मण्डी समिति को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। साथ ही किसानो को उनकी उपज का उचित दाम भी नहीं मिल पा रहा है।
मण्डी प्रशासन द्वारा गौण मण्डी पर ध्यान नहीं दिए जाने से व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई है। यहां मण्डी समिति द्वारा चौकादारी, जल व्यवस्था, साफ सफाई से लेकर जिन्सों की नीलामी के लिए ठेकाकर्मी लगाए हुए हैं लेकिन स्थानीय व्यापारियों द्वारा कृषि जिन्सों की खरीद फरोख्त मण्डी परिसर में नहीं कर निजी प्रतिष्ठानों पर कर रहे। इससे व्यापारियों के बाहर कृषि जिन्सों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे कई बार बाजारों में जाम के हालात बन जाते है। मण्डी में नगण्य आवक होने से पूरा परिसर सूना पड़ा रहता है। कस्बे के जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों द्वारा कई बार गौण मण्डी में कृषि जिन्सों की खरीद फरोख्त की मांग की जा चुकी है। लेकिन मण्डी प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से राजस्व का लगातार नुकसान हो रहा है।
समिति द्वारा खुले नीलामी यार्ड के अलावा दो कवर्ड नीलामी प्लेटफार्म बना रखा है। लेकिन कृषि जिन्सों की आवक नहीं होेने से यार्ड व मण्डी परिसर वीरान पड़ा हुआ है। जबकि सारोला सहित आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में तिलहन, गेहूं व लहसुन का हजारों बीघा रकबे में उपज होती है लेकिन मण्डी में सुविधाओं व विपणन के अभाव में किसान अकलेरा, झालरापाटन व खानपुर मण्डी में जाकर कृषि जिन्सों का विक्रय करते है। इन दिनों मण्डी के नीलामी यार्ड में कुछ व्यापारियों का माल पड़ा हुआ है जबकि खाली जगह पर लोगों द्वारा निजी वाहन खड़े किए जा रहे हैं। मण्डी प्रशासन की अनदेखी के चलते समूची व्यवस्थाएं भगवान भरोसे चल रही है।
किसान सारोला की जगह जिंस बेचने खानपुर जाते इस वजह मण्डी में खरीद बंद है। व्यापारियों द्वारा निजी प्रतिष्ठानों पर खरीद की जा रही उनके द्वारा नियमित मण्डी टैक्स दिया जा रहा है।

डॉ हरिमोहन बैरवा मण्डी सचिव
सारोला कलां की गौण मंडी काफी दिनों से बंद पड़ी है। जिससे किसानों को अतिरिक्त किराया भाड़ा खर्च करके अपने माल को बेचने के लिए खानपुर ,बारां या कोटा जाना पड़ता है इसलिए इसको जल्द चालू करवाना चाहिए। पत्रिका जनप्रहरी अभियान के माध्यम से मंडियों के आधुनिकरण और बंद पड़ी मंडियों को चालू करने का मुद्दा उठा चुके हैं ।
डॉ देवीशंकर नागर पत्रिका जनप्रहरी विधानसभा खानपुर

सारोला कस्बे में गौण मण्डी बरसों बंद पड़ी हुई है। जनप्रतिनिधियों समेत अधिकारियों को कई बार चालू करने की मांग कर चुके है। मण्डी चालू होगी तो कस्बे का विकास होगा किसानों के नहीं आने से बाजार में भी रौनक खत्म हो रही है। सरकार जल्द मण्डी शुरू करवाने का प्रयास करें।
  • सुरेश शर्मा सरपंच सारोला कलां

Hindi News / Jhalawar / व्यापारियों ने घर पर ही चला रखी मंडी

ट्रेंडिंग वीडियो