scriptRajasthan News: राजस्थान में यहां नहीं हुई तेज बारिश तो बर्बाद हो जाएंगी ये 2 प्रमुख फसलें, किसान परेशान | There is a danger of damage to makka and soybean crops in Jhalawar, Rajasthan | Patrika News
झालावाड़

Rajasthan News: राजस्थान में यहां नहीं हुई तेज बारिश तो बर्बाद हो जाएंगी ये 2 प्रमुख फसलें, किसान परेशान

Jhalawar News: झालावाड़ में खरीफ की फसल में कीट व इल्ली के प्रकोप से किसान परेशान हो गए हैं, जिससे दोनों फसलें चौपट होने की कगार पर हैं।

झालावाड़Aug 11, 2024 / 02:45 pm

Rakesh Mishra

soyabean makka ki fasal
Rajasthan News: इस वर्ष मनोहरथाना क्षेत्र में तेज बारिश नहीं होने से फसलों पर खतरा मंडरा रहा है। इधर कीट के प्रकोप से भी फसलें खतरे में पड़ने लगी हैं। किसानों की सोयाबीन और मक्का की फसलें कीड़े और इल्ली लगने से धीरे-धीरे खराब हो रही हैं। सागोनी और इसके आसपास दर्जनभर से अधिक गांव में फसलों पर इल्लियों का प्रकोप हो रहा है। समय पर तेज बारिश नहीं होने के कारण अब खड़ी फसलों पर इल्लियों का प्रकोप होने के बाद किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है। क्षेत्र के कई गांवों में फसलों पर इल्लियां हावी हो रही हैं, जो कि तेजी से बढ़ रही हैं।

किसान कर रहे दवाओं का छिड़काव

कृषक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि सागोनी सहित आसपास के कई गांवों में मक्का और सोयाबीन की फसलों पर कीट व इल्लियों का प्रकोप है, जिससे खड़ी फसल चौपट हो रही है। इससे किसानों को नुकसान हो सकता है। गजवाडा गांव के किसान लालचंद लोधा ने बताया कि सोयाबीन और मक्का की फसल पर इल्लियों का काफी ज्यादा मात्रा में प्रकोप हैं, जिससे दोनों फसलें चौपट होने की कगार पर हैं।
झालावाड़ के ग्राम बनेठ के कृषक बालचंद लोधा ने बताया कि उन्होंने लगभग 5 बीघा में मक्का की और 3 बीघा में सोयाबीन की बोवनी की है, लेकिन इल्लियों के प्रकोप से फसल अभी से कमजोर हो गई है। इल्लियों का प्रकोप इतना ज्यादा है कि यदि वह स्वयं अपने खेत में दवा का छिड़काव कर लेते हैं और पास के खेत में दवा का छिड़काव नहीं किया जाता है तो इल्लियां फिर से फसल पर हमला बोल देती हैं। ईल्ली के प्रकोप को देखते हुए किसान अपने खेतों में दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं।
रटलाई कस्बे सहित क्षेत्र में खरीफ की फसल में कीट व इल्ली के प्रकोप से किसान परेशान हो गए हैं। क्षेत्र के खेतों में किसान बड़ी संख्या में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि खेतों में इस समय सोयाबीन, मक्का की फसल में सबसे ज्यादा कीट व इल्ली का प्रकोप चल रहा है।
किसान गौरीलाल, पन्नालाल, रामलाल, छीतर आदि ने बताया कि सोयाबीन में इस समय फूल आ रहे हैं, लेकिन इल्ली पत्ते चट कर रही है, जिससे फूलों को भी नुकसान हो रहा है। मक्का की फसल के पौधे के तने में इल्ली लग रही है, जिसके कारण पत्तों में छेद ही छेद हो गए हैं। सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा किसानों को कीटानाशक छिड़काव की सलाह दी जा रही है।

Hindi News/ Jhalawar / Rajasthan News: राजस्थान में यहां नहीं हुई तेज बारिश तो बर्बाद हो जाएंगी ये 2 प्रमुख फसलें, किसान परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो