शोभा यात्रा का मार्ग यह रहेगा
शोभायात्रा भवानी क्लब से 2 अप्रेल को दोपहर दो बजे शुरू होकर प्रताप चौक, मूर्ति चौराहा, मंगलपुरा, पुरानी कोतवाली, गल्र्स स्कूल के सामने,घंटाघर चौराहे से शहीद निर्भय सिंह चौराहाए बस स्टैंड डिप्टी जी के मंदिर के सामने,मोटर गैराज, बड़ा बाजार होते हुए गढ़ गणेश मंदिर पर समापन होगा। जहां पीठाधीश्वर झंकारेश्वर महाराज के पावन सानिध्य में भारत माता की महाआरती से संपन्न होगा।
लुभाएगी झांकियां
भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि शहर में पूरे शहर के व्यापारियों व नागरिकों की ओर से शोभायात्रा में पूरे मार्ग पर स्वागत व जलपान की व्यवस्था होगी । कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह झाला ने बताया कि वृंदावन के कलाकारों की टोली की ओर से मार्ग में सभी चौराहों पर राधा.कृष्ण शिव.पार्वती की मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए पुखराज जैन ने बताया कि शहर को सुंदर व आयोजन को ऐतिहासिक भव्य बनाने के लिए अलग.अलग समितियों को जिम्मेदारी दी है ।
शोभायात्रा भवानी क्लब से 2 अप्रेल को दोपहर दो बजे शुरू होकर प्रताप चौक, मूर्ति चौराहा, मंगलपुरा, पुरानी कोतवाली, गल्र्स स्कूल के सामने,घंटाघर चौराहे से शहीद निर्भय सिंह चौराहाए बस स्टैंड डिप्टी जी के मंदिर के सामने,मोटर गैराज, बड़ा बाजार होते हुए गढ़ गणेश मंदिर पर समापन होगा। जहां पीठाधीश्वर झंकारेश्वर महाराज के पावन सानिध्य में भारत माता की महाआरती से संपन्न होगा।
लुभाएगी झांकियां
भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि शहर में पूरे शहर के व्यापारियों व नागरिकों की ओर से शोभायात्रा में पूरे मार्ग पर स्वागत व जलपान की व्यवस्था होगी । कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह झाला ने बताया कि वृंदावन के कलाकारों की टोली की ओर से मार्ग में सभी चौराहों पर राधा.कृष्ण शिव.पार्वती की मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए पुखराज जैन ने बताया कि शहर को सुंदर व आयोजन को ऐतिहासिक भव्य बनाने के लिए अलग.अलग समितियों को जिम्मेदारी दी है ।
1 अप्रेल को शहर में होगी आतिशबाजी
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 1 अप्रैल को पूरे झालावाड़ शहर के प्रमुख चौराहों पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी। महिला आयाम में संध्या शर्मा ने बताया गया कि सभी समाज की महिलाएं अपनी अलग.अलग वेशभूषा में आएंगे तथा मातृशक्ति द्वारा घर.घर जनसंपर्क अलग.अलग टोलियों में किया जा रहा है।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 1 अप्रैल को पूरे झालावाड़ शहर के प्रमुख चौराहों पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी। महिला आयाम में संध्या शर्मा ने बताया गया कि सभी समाज की महिलाएं अपनी अलग.अलग वेशभूषा में आएंगे तथा मातृशक्ति द्वारा घर.घर जनसंपर्क अलग.अलग टोलियों में किया जा रहा है।