scriptतिरंगे के सम्मान में ठहर गया शहर, जो जहां था वहीं किया राष्ट्रगान | Tiranga Travel News National News Private School News Republic Day New | Patrika News

तिरंगे के सम्मान में ठहर गया शहर, जो जहां था वहीं किया राष्ट्रगान

locationझालावाड़Published: Jan 25, 2018 09:56:04 pm

Submitted by:

– 300 संगठनों व 252 ग्राम पंचायतों,2500 स्कूलों सहित सभी सरकारी कार्यालय में भी हुआ राष्ट्रगान

Tiranga Travel News National News Private School News Republic Day New

तिरंगे के सम्मान में ठहर गया शहर, जो जहां था वहीं किया राष्ट्रगान

झालावाड़.देशभक्ति का जज्बा गुरूवार को शहर में देखने को मिला। जिलेभर में राष्ट्र निर्माण एक संकल्प के तहत जिला प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा 19 जनवरी से निकाली जा रही है। गणतंत्र दिवस से पूर्व गुरुवार को राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। सुबह 9.30 बजे से स्कूलों के छात्र बड़ा बाजार स्थित राष्ट्रगान स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। जहां व्यापारियों, बच्चों, आम नागरिकों सहित कई संगठनों के लोगों ने १२ बजे राष्ट्रगान में भाग लेकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया। जिलेभर में 5 लाख 85 हजार लोगों ने राष्ट्रगान में भाग लिया।
इन्होंने किया संबोधित-
राष्ट्रगान से पूर्व प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष उदयभान ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में भगतसिंह, राजगुरू, चन्दशेखर आजाद, अशफाख उल्ला खान जैसे वीर सपूत हुए है। जिन्होंने देशभक्ति के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। इसके बाद भानपुरा पीठ के युवाचार्य संत ज्ञानानंद तीर्थ ने बच्चों व मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने छात्राओं को हर परेशानी को अभिभावकों को बताने की बात की साथ ही पुलिस महकमें के लोगों को भी बेटियों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। जिला कलक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि देशभक्ति के जन गण् मण के साथ एक बहुत ही अच्छी सोच हैं। यहां मौजूद हर व्यक्ति योगदान के विकास में योगदार दे सकता है वह कहीं भी नल बह रहा है, कहीं बिजली बेकार जल रही है तो उसे बंद कर देश के विकास में योगदान दे सकता है। एडीएम भवानीसिंह पालावत ने राष्ट्रीय मतदान दिवस पर मौजूद लोगों को शपथ दिलाई। पूर्व विधायक अनिल जैन ने कहा कि जिले में देशभक्ति का संचार के लिए तिरंगा यात्रा निकालने पर प्राइवेट स्कूल संघ साधुवाद का पात्र है। जिला प्रमुख टीना भील ने बेटी बचाओं के लिए प्रेरित। इस मौके पर उपखंड अधिकारी पीसी रैगर, पुलिस उपअधीक्षक छगन सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौड़, गंगाधर मीणा, एडीईओ ओमप्रकाश चौधरी, हरिशंकर शर्मा, सहायक निदेशक गौरीशंकर मीणा हेमंत शर्मा, वैभव जोशी, बीरम बैरवा, जॉनसन सहित कई सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र व शिक्षक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। अंत में तिरंगा यात्रा के प्रभारी मनोज शर्मा ने आभार प्रकट किया।
ऐसे हुए पांच लोग –
1.466 निजी स्कूलों के छात्र व अभिभावक- 260000
2. 2086 सरकारी स्कूलों के शिक्षक व छात्र-21000
३.300 सरकारी कर्मचारी संगठन व सामाजिक, धार्मिक संगठनों, व्यापार संघ, कोचिंग संस्थान, जिला परिषद, अटल सेवा केन्द्रों सहित -115000
(स्त्रोत- जिला प्रशासन, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी)
इनका रहा सहयोग-
यात्रा के संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रगान आयोजन में जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि एवं समस्त धार्मिक, सामाजिक एंव शिक्षण संस्थाओं की भागीदारी महाविद्यालय, व्यापार संघ, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला ओलम्पिक संघ, महिला एवं बाल विकास विभाग, बार एसोसिएशन झालावाड़, माइनिंग एसोसिएशन, बाल कल्याण समिति, नर्सिंग एसोसिएशन,गुर्जर समाज, ब्राह्मण समाज, राजपूत समाज सहित कई जातिय संगठनों ने भी भाग लिया।

इन्होंने किया स्वागत-
तिरंगा यात्रा का मूर्ति चौराहे पर खेजड़ी के बालाजी समिति, श्रीराम पुस्तक मंदिर , स्टूटेंट बुक डिपो, फल विके्रता जावेद चौधरी, फिरोज खान, आलमगीर, सत्यनारायण सुमन सहित कई व्यापारियों ने तिरंग व आमजनों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो