scriptराजस्थान की इस कलक्टर को एक लड़की ने हेल्प मी साहिबा मेल पर ऐसी शिकायत भेजी कि मच गया हड़कंप | To this collector of Rajasthan, a girl sent such a complaint on Help M | Patrika News

राजस्थान की इस कलक्टर को एक लड़की ने हेल्प मी साहिबा मेल पर ऐसी शिकायत भेजी कि मच गया हड़कंप

locationझालावाड़Published: Jul 26, 2022 06:29:25 pm

अब पूरे मामले की जांच पुलिस करेगी, आखिर क्यों की भी शिकायत

राजस्थान की इस कलक्टर को एक लड़की ने हेल्प मी साहिबा मेल पर ऐसी शिकायत भेजी कि मच गया हड़कंप

राजस्थान की इस कलक्टर को एक लड़की ने हेल्प मी साहिबा मेल पर ऐसी शिकायत भेजी कि मच गया हड़कंप

झालावाड़. झालरापाटन बाल कल्याण समिति ने जिला कलक्टर को मेल के माध्यम से प्राप्त हुई शिकायत का मौके पर जाकर सत्यापन किया। जिस पर यह शिकायत झूठी पाई। समिति ने मौके पर थाना अधिकारी को निर्देश दिए कि अगर बालिका की तरफ से कोई झूठी शिकायत करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शिवराज सिंह हाडा़, सदस्य पूर्णिमा सिकरवार, बबली मीणा, गजेंद्र सेन ने बताया कि कामखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से जिला कलक्टर कार्यालय की हेल्प मी साहिबा वेबसाइट पर मेल पर एक बालिका का परिवाद मिला। जिसमें जानकारी दी कि उसके परिजन उसके साथ मारपीट करते हैं। इसलिए वह स्वेच्छा से बाल गृह में रहना चाहती है। सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका के घर पहुंच कर मामले की जानकारी की। जिस पर बालिका ने बताया कि उसने इस प्रकार की मेल पर कोई शिकायत नहीं की है। बालिका की माता ने बताया कि मैं और मेरी बच्ची एक साथ रह रहे हैं। पता नहीं कौन हमारी तरफ से झूठी शिकायत कर रहा है। समिति सदस्यों ने मौके पर ही मौजूद थाना अधिकारी को मामले की जांच कर झूठी शिकायत करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो