सगी बहनों को बकरी के बहाने मौत ले गई
छोटी बहन डूबी तो बचाने कूदी बड़ी बहन भी डूब गई
झालावाड़
Published: August 01, 2022 08:19:21 pm
झालावाड़ भवानीमंडी नगर के समीप मांड़वी गांव में सोमवार दोपहर 4 बजे घर के समीप जंगल में बकरी चराने गई दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जिनका शव ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला।
थानाधिकारी महेश कुमार चारण ने बताया कि मांडवी गावं निवासी आनंद नट की पुत्री राधिका 10 व कृष्णा 8 दोनों तालाब के समीप बकरियां चरा रही थी। अचानक बकरी तालाब की ओर भागी। उसे बचाने कृष्णा गई, लेकिन उसना पैर मिटटी में फिसल गया और वह तालाब में जा गिरी। कृष्णा को डूबते देख बड़ी बहन राधिका उसे बचाने तालाब में कूद गई। पानी में डूबने से दोनों बहनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक अरुण कुमार शर्मा, तहसीलदार सत्यनारायण नरवार, कानूनगो ललित शर्मा, पटवारी राजेश कुमार गुप्ता व रोड सिंह राठौड़ व ग्रामीण मौके पर पहुंचकर दोनों बालिकाओं का शव तालाब से बाहर निकाला। शव का पोस्टमार्टम करवाकर दोनों बहनों का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दोनों के शव देखकर गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

सगी बहनों को बकरी के बहाने मौत ले गई
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
