scriptराष्ट्रपिता बापू के सिद्धांतों पर चलने से मिलेगी सच्ची आजादी… | True freedom will be gained by following the principles of Father of t | Patrika News

राष्ट्रपिता बापू के सिद्धांतों पर चलने से मिलेगी सच्ची आजादी…

locationझालावाड़Published: Oct 02, 2019 06:46:38 pm

Submitted by:

jitendra jakiy

-जिले भर में गांधी जयंती पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

True freedom will be gained by following the principles of Father of t

राष्ट्रपिता बापू के सिद्धांतों पर चलने से मिलेगी सच्ची आजादी…

राष्ट्रपिता बापू के सिद्धांतों पर चलने से मिलेगी सच्ची आजादी…
-जिले भर में गांधी जयंती पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिले में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिला मुख्यालय पर स्थित मिनी सचिवालय में इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सरस्वती वन्दना, गुरू वन्दना, रामधुन, ईस्लामी प्रार्थना, गायत्री मंत्र, शान्ति पाठ, गांधी जी के प्रिय भजनों के गायन सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने उपस्थित जनसमूह को सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकॉल का उपयोग नहीं करने एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग साईकल रैली को रवाना करते हुए पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश गुब्बारों के साथ पॉलिथीन को उड़ाकर दिया। इससे पहले अधिकारियों व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजक मीनाक्षी चन्द्रावत की अगुवाई में लोगों ने मिनी सचिवालय में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की।
-बच्चों ने लिखे प्रधानमंत्री को 500 पोस्टकार्ड
इस अवसर पर लेसिया स्मार्ट किड्स स्कूल के 60 बच्चों ने मिनी सचिवालय में गांधी जी की वेशभूषा में पैदल मार्च किया। वहीं तीन बच्चों ने गांधी जी के तीन बन्दर बनकर बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो का आमजन को संदेश दिया। इसके पश्चात् नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा 30 मिनट में 500 पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए बधाई संदेश भेजे। सभी ने पोस्ट ऑफिस जाकर इन पोस्टकार्ड को पोस्ट किया। इस दौरान स्कूल के निदेशक यूसुफ खान व प्रधानाध्यापिका शालिनी पारिक भी उपस्थित रहीं।
-साईकिल रैली से दिया पॉलिथीन मुक्त का संदेश
इस अवसर पर साईकिल वेलफेयर सोसायटी की ओर से पॉलिथीन का उपयोग न करने व सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता के लिए साईकिल रैली निकाली गई। रैली मिनी सचिवालय से, मंगलपुरा, गढ, मोटर गैराज, खेल संकुल, गिन्दौर, सूरजपोल गेट, सूर्य मंदिर से द्वारिकाधीश मंदिर झालरापाटन सम्पन्न हुई। रैली में सोसायटी के अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, सदस्य सचिव उदयभान सिंह, उज्ज्वला कानोड़े, पवन वर्मा, जॉनसन टी सेम, युसूफ बाबू, डा. विक्रम टॉक, अक्षय अग्रवाल, सागर शर्मा, ऋषभ कोठारी, कौशल अग्रवाल, संदीप गुप्ता सहित अन्य साईक्लिस्टों के साथ करीब 200 बच्चों ने भाग लिया।
-प्लास्टिक ना-बाबा-ना अभियान के तहत निकाली रैली
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ‘प्लास्टिक ना-बाबा-नाÓ अभियान के तहत बुधवार को प्रात: गढ़ परिसर से स्कूली छात्रों की रैली निकाली गई। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर मिनी सचिवालय में सम्पन्न हुई। रैली में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय छात्रावासों के छात्र-छात्राओं सहित राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, महिला शिक्षण विहार की छात्राओं, संकल्प निराश्रित बालगृह के बालक/बालिकाओं तथा स्काउट एवं गाइड ने भाग लिया। प्राधिकरण सचिव बी.एल. चंदेल ने बताया कि देश में गांधी जयन्ती के मौके पर छ: प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक प्रस्तावित हैं परन्तु इस प्रकार की कोई भी पहल आमजन के सहयोग व सहभागिता के बिना सफल नहीं हो सकती। प्लास्टिक से मानव जीवन, पर्यावरण व पशुधन पर पड़ रहे दुष्परिणामों से अवगत कराकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए आमजन को जागरुक करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कर प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित किया एवं एकत्र कचरे को नगर परिषद के कूड़ादान में डलवाकर उसे उठवाने की व्यवस्था की।
-इन अधिकारियों की रही सहभागिता
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह पूनिया, संदीप शर्मा न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. प्रकरण, विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट सं. प्रथम झालावाड़ प्रेमप्रकाश गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव बी.एल. चंदेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट किशोर कुमार तालेपा, अति.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सरिता यादव, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झालरापाटन निखिल सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट झालावाड़ बीना मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजक मीनाक्षी चन्द्रावत, सह संयोजक आमिर खान, नगर परिषद् आयुक्त दयावती सैनी, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, सीओ स्काउट रामकृष्ण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी रंगलाल मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, रवि वशिष्ठ, हरिशंकर शर्मा, स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्रभारी कृष्ण मोहन देवडा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी सहित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावास तोपखाना, राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास, राजकीय आवासीय विद्यालय (रेबारी), राजकीय अम्बेडकर छात्रावास धनवाडा, राजकीय देवनारायण छात्रावास धनवाडा, संकल्प बालग्रह झालावाड़, सरस्वती मूक बधीर आवासीय विद्यालय झालरापाटन, स्काउट एवं गाइड, संगीत स्कूल तथा प्राईवेट स्कूल के छात्र-छात्रा मौजूद रहे तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।
-गांधी जंयती पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
झालावाड़. महात्मा गांधी की जयंती पर शहर में विभिन्न संस्थाओं की ओर से बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत राजकीय एसआरजी चिकित्सालय में अधीक्षक डॉ. दीपक गुप्ता व राजकीय हीराकुंवर महिला चिकित्सालय में अधीक्षक डॉ. संजय जैन की अगुवाई में श्रमदान कर सफाई की गई व पौधारोपण किया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रचार्य अनिल कुमार शर्मा ने गांधीजी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं द्वारा गांधीजी के विभिन्न प्रकार के भजन, कविता, भाषण और नाटक प्रस्तुत किये गये। संचालन नीलकण्ठ गुप्ता व आभार आशाराम मीणा ने व्यक्त किया। कांग्र्रेस सेवादल की ओर से अहिंसा पद यात्रा निकाली गई। यात्रा मूर्ति चौराहे से सचिवालय पहुंची। यहां जिला प्रभारी मोहम्मद शफीक खान ने शपथ दिलवायी व कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर सफाई की। विशेष योग्यजन कल्याण संघ की ओर से विचार संगोष्ठी व पौधारोपण किया गया। संघ के संरक्षक अब्दुल मजीद खान, जिलाध्यक्ष केसरी लाल बैरवा व महासचिव रिंकू कुमार नागर सहित अन्य ने विचार व्यक्त किए। कालीसिंध थर्मल परिसर में डी. ए. वी. विद्यालय में प्रधानाध्यापक हरीशपाल शर्मा के निर्देशन में रैली निकाली गई व शिक्षकव छात्रों ने श्रमदान कर सफाई की । कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री इकबाल अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह हाड़ा व महामंत्री प्रकाशचन्द पाटीदार सहित कई नेताओं ने विचार व्यक्त किए। सेण्ट जोसेफ इंटरनेशनल विद्याालय गोपालपुरा में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. रमन शर्मा ने किया। इस अवसर पर फेन्सी ड्रेस व क्विज प्रतियोगिता हुई। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से फिट इंडिया प्लोग दौड़ कैंपेन का शुभारंभ किया गया। जिला युवा समन्वयक पंकज यादव ने राजकीय विद्यालय कलमंडी कला के युवाओंकी दौड़ को रवाना किया। इस दौरान प्राचार्य प्रेमनारायण शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक बनेसिंह व अशोक कुमार ने विचार व्यक्त किए। राजस्थान पेंशनर्स समाज जिला शाखा की ओर से कार्यालय में आयोजित काय्र्रकम में अध्यक्ष भंवर सिंह राजावत, रामसिंह सोलंकी, सोमेशचंद्र तिवारी, केलाशचंद मेहरा, मांगीलाल सेन सहित अन्य ने विचार व्यक्त किए।
-शिविर में हुआ 117 यूनिट रक्त का दान
झालावाड़. गंाधी जंयती पर राजकीय महाविद्यालय में ओयाजित रक्तदान शिविर में नगर के आठ महाविद्यालयों ने भाग लिया। शिविर का उद्घाटन जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग व गांधी जयंती कार्यक्रम की संयोजक मीनाक्षी चंद्रावत ने किया। शिविर में 555 छात्र छात्राओं ने रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरा व 117 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्राचार्य बीसी मीणा, डॉ. फूल सिंह गुर्जर, डॉ, विजय प्रताप सिंह, डॉ. प्रणव देव, डॉ. रेखा भदोरिया, डॉ. हमीद अहमद, डॉ. बहादुर सिंह व साहब सिंह मीणा व लायंस क्लब के बसंत कासट ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, स्काउट गाइड्स, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवकों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील, नगर परिषद सभापति मनीष शुक्ला, उपाध्यक्ष शफीक खान, पार्षद अमरीन कुरैशी, आमिर खान, राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ.अखेराज मीणा, देवीलाल रोज, बहादुर सिंह तथा डॉ. सुमन खींची ने विचार व्यक्त किए।
-दो कैदियों को मिला गांधी जयंती का तोहफा
-अच्छे आचरण पर समय से पहले किया रिहा
झालावाड़. महात्मा गांधी की जयंती पर राज्य सरकार की ओर से जेल में अच्छे आचरण वाले कैदियों को समय से पहले रिहा करने की योजना के तहत बुधवार को जिला कारागृह में बंद दो कैदियों को रिहा किया गया। उन्हे महात्मा गांधी के जीवन चरित्र का साहित्य भेंट किया गया। जेल उपाधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर जिला कारागृह में 8 अप्रेल 2019 से आम्र्स एक्ट के तहत दो साल की सजा काट रहे जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के गांव नंदपुरा नया गांव निवासी हैदरअली को करीब सात माह पहले रिहा किया गया। इसी प्रकार 19 जुलाई 2018 से दो साल की सजा काट रहे कोटा जिले के थाना खातोली के गांव तालाव निवासी रमेशचंद को करीब डेढ़ माह पहले रिहा किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो