scriptहत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, कल करेंगे न्यायालय में पेश | Two accused arrested for murder, will appear tomorrow in court | Patrika News

हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, कल करेंगे न्यायालय में पेश

locationझालावाड़Published: Apr 21, 2019 07:07:20 pm

Submitted by:

harisingh gurjar

 
-शराब की दुकान को लेकर कहासुनी होने पर 17 अप्रेल को मारा था चाकू

हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, कल करेंगे न्यायालय में पेश

हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, कल करेंगे न्यायालय में पेश


झालावाड़.कोतवाली पुलिस ने गत दिनों शराब की दुकान नहीं बताने को लेकर कहासुनी होने पर राहुल अग्रवाल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली सीआई हेमन्त गौतम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्दनदान बारहठ के निर्देश पर पुलिस उपअधीक्षक अतुल साहू के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम में घटना के आरोपियों की तलाश कर घटना का खुलासा किया, इसमें आरोपी राजूलाल उर्फ राघूलाल मेघवाल (30) निवासी गुढ़ा फतेहगढ़ थाना रायपुर, गोविन्द कुमार मेघवाल (21) निवासी मोगरा थाना भवानीमंडी को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी में आए रिश्तेदार ही निकले आरोपी-
सीआई गौतम ने बताया कि घटना की जांच करने पर सामने आया कि 17 अप्रेल को मदारी खां तालाब झालावाड़ में कैलाश मेघवाल की लड़की की शादी थी। जिसमें परिजन व बाराती आए हुए थे। आरोपियों में शामिल राजूलाल उर्फ राघूलाल मेघवाल निवासी फतेहगढ़ शादी में आया था जो कैलाश मेघवाल का भाई है व गोविन्द मेघवाल जो कैलाश का भानेज है। शादी में शामिल होने आए थे, शाम करीब 7-8 बजे गोविन्द व उसका ममेरा भाई मदारी खां तालाब में पानी की टंकी के पास बैठे हुए फरियादी बबलू के पास गए एवं उससे शराब कहां मिलेगी,यह पूछा इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई थी, राकेश व गोविन्द वापस अपने शादी वाले घर में चले गए थे, इसके बाद करीब 10 बजे आरोपी गोविन्द एवं उसका मामा राजूलाल उर्फ राघूलाल गुटका लेने मदारी खां के तालाब के पास पहुंचे तो वहां पर फरियादी बबलू एवं उसका दोस्त राहुल अग्रवाल बैठे हुए मिले। उस समय दुबारा गोविन्द व बबलू के बीच कहासुनी हो गई तथा बबलू,राहुल एवं आरोपीगण गोविन्द एवं राघूलाल आपस में गुत्थम गुत्था हो गए तथा शराब के नशे में राघूलाल ने चाकू की फरियादी व मृतक के मारी थी जिससे राहुल अग्रवाल की मौत हो गई थी। अब आरोपी गोविन्द्र कुमार एवं राजूलाल उर्फ राघूलाल को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ये थे टीम में शामिल-
आरोपियों को गिरफ्तार करने में सीआई हेमन्त गौतम, संजय प्रसाद थानाधिकारी सदर,झालरापाटन,बाबूलाल थानाधिकारी रायपुर,दामोदर प्रसाद एएसआई, मांगीलाल एसआई, मालव, राजेश कुमार, राजेश स्वामी, रामरतन, रामस्वरूप, हेमेन्द्र पाल, राजवीर, सांवरमल, रामसिंह, दिनेश सिंह, चालक नरेन्द्रसिंह जादौन आदि शामिल थे। घटना का पता लगाने में हैड कानिस्टेबल सत्यनारायण व राजेश कुमार की विशेष भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो