scriptनदी में डूबने से दो बालिकाओं की मौत | Two girls die after drowning in river | Patrika News

नदी में डूबने से दो बालिकाओं की मौत

locationझालावाड़Published: Sep 17, 2018 04:04:14 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया

patrika

खर्च की मार,कैसे खेलेगा इंडिया

चौमहला. क्षेत्र के बिशनिया गांव में रविवार दोपहर में छोटी कालीसिंध नदी में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया। हल्का पटवारी पवन सिंह शेखवात ने बताया कि वर्षा पुत्री नारायण सिंह (8 ) और वर्षा पुत्री पूर सिंह (8 ) गांव के सपीप स्थित छोटी कालीसिंध नदी पर नहाने गई थी, जो अचानक पानी में डूब गई। सूचना पर परिजन दोनों बालिकाओं को लेकर चौमहला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने प्रशासन से पोस्टमार्टम कराने तथा किसी प्रकार की आर्थिक सहायता लेने से मना कर दिया। परिजन शव लेकर गांव चले गए, गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार के दौरान एसडीएम डॉ. डीसी मीणा, नायब तहसीलदार नन्दकिशोर टेलर, एएसआई रूपसिंह, हल्का पटवारी पवन सिंह शेखवात मौजूद रहे।
रसद की दुकान से निराश लौटे उपभोक्ता

अकलेरा. उपभोक्ता पखवाड़ा के पहले दिन ही सामग्री नहीं पहुंचने से उपभोक्ताओं को निराश लौटना पड़ा।

ब्लॉक की कुल ७२ राशन की दुकानों पर वितरण शुरू नहीं हुआ। इसके चलते कई दुकानें बंद रहीं। विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवार को दो रुपए किलो की दर से गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं को मंहगी दर पर बाजार से सामग्री लेनी पड़ रही है। दो बार उठाव की तारीख बढऩे के बाद भी माल नहीं उठाया जा सका।
ये हैं राशन कार्ड

अकलेरा ग्रामीण में अन्नापूर्णा के १८ परिवार अन्तोदय के २६३७, बीपीएल ९४३९, स्टेट बीपीएल ३२९५, परिवार लाभ ले रहे हैं। वहीं नगरपालिका क्षेत्र में दो अन्नापूर्णा परिवार ३३९ अन्तोदय, ११३७ बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल ३ परिवार योजना के लाभ ले रहे हैं।
आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन जिलाध्यक्ष भंवर सिंह चौहान ने बताया कि खाद्य विभाग जयपुर द्वारा सितंबर से राशन सामग्री की ऑनलाइन आवंटन की व्यवस्था की है, जानकारी रसद विभाग के अधिकारियों को भी नहीं है। राशन डीलरों को प्रशिक्षण नहीं दिए जाने से असमंजस्य परेशानी की स्थिति में हैं। पोश मशीन में सामग्री प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया जटिल होने से ऑनलाइन आवंटन व्यवस्था की सफलता पर प्रश्नचिन्ह लगता है। पखवाड़ा आरम्भ होने के बावजूद दुकानों तक राशन सामग्री नहीं पहुच पाई।
सभी कार्य ऑनलाइन हो गया है। भुगतान जमा प्रकिया चल रही है। एक दो दिन में वितरण शुरू हो जाएगा।

मुकेश खींची, प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग


रामदेवरा गया यात्री घर नहीं लौटा, गुमशुदगी दर्ज
बकानीञ्चपत्रिका. थाना क्षेत्र के थोबडिय़ा खूर्द गांव निवायी रामदेवरा पैदल यात्री घर नहीं लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। रमेशचन्द्र पुत्र प्रकाश चन्द भील ने मामला दर्ज कराया कि पिताजी प्रकाश चन्द पुत्र प्रभुलाल, बकानी निवासी नृसिंह कुशवाह व उसके भतीजे के साथ पैदल रामदेवरा यात्रा के लिए गए थे। आखरी बार जब वह पोखरण में थे तब बात हुई थी। पिताजी से बात नहीं होने पर साथ गए नृसिंह से बात की तो उसने बताया कि उनसे पैदल नहीं चला गया, इसलिए वे बस में बैठ गए थे। इसकी जानकारी भाई राजू को दी, जो जोधपुर में होटल में काम करता है, उसने बताया कि पिताजी उससे मिलकर चले गये। तब से आज तक उनको कोई अता पता नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो