जिले में आचार संहिता का उल्लघंन,सी-विजिल एप पर आई 35 शिकायतें
झालावाड़Published: Oct 18, 2023 08:10:03 pm
शिकायत कर्ता का नाम भी रहेगा गोपनीय


जिले में आचार संहिता का उल्लघंन,सी-विजिल एप पर आई 35 शिकायतें
झालावाड़.विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के साथ ही अब आमजन सी-विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायते की शिकायतें कर रहे है। इस पर शिकायत पर मात्र 100 मिनट में कार्रवाई होगी। आमजन को सिर्फ एक फोटो, ऑडियो या वीडियो बना कर चुनाव आयोग के सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा। शिकायतकर्ता के चाहने पर उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। झालावाड़ जिले में अब तक 35 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसमें से 24 का समाधान किया जा चुका है।